श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने से पहले बांग्लादेश के लिए आई बुरी खबर, ICC ने इस वजह से रद्द किया मैच, फैंस को लगा झटका
Published - 04 Nov 2023, 09:40 AM

Table of Contents
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है. इस विश्व कप में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग एक समान ही रहा है. दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है. 6 नवंबर इन टीमों के लिए जीत हासिल कर अपने फैंस को थोड़ी खुशी देने एक अच्छा मौका होगा. लेकिन इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए परेशानी बढ़ गई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
रद्द हो सकता है अहम मुकाबला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/SL-vs-BAN-Match-Highlights-2.webp)
दरअसल मैच के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दिल्ली पहुँच चुकी हैं लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि ये टीमें अभ्यास नहीं कर पा रही हैं. खिलाड़ी अपने होटल से नहीं निकलना चाहते हैं. प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर खिलाड़ी मैच के लिए तैयार नहीं होते हैं तो फिर आईसीसी मैच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के इस अहम मैच को रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक दे सकता है.
विश्व कप में लगातार रहा है टीम का खराब प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Sri-Lanka-Cricket-Team.jpg)
श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ने ही विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. श्रीलंका 7 मैच में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर सकी है और अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत की है और अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है. दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/SL-vs-BAN-.jpg)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अबतक 53 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें 42 बार जीत श्रीलंका को मिली है जबकि 9 मैच बांग्लादेश जीता है. 2 मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं. वहीं वनडे विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश 4 बार आमने सामने आए हैं. 3 मैच श्रीलंका जीता है और एक का परिणाम नहीं निकल सका है. आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका का पलड़ा बांग्लादेश पर बहुत भारी है और अगर अगला मैच होता है तो निश्चित रुप से श्रीलंका अपने इस आंकड़े को और बेहतर करना चाहेगी.
Tagged:
World Cup 2023 SL vs BAN Sri Lanka Cricket team bangladesh cricket team