चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 5 धुरंधरों का कटा पत्ता

Published - 11 Mar 2025, 08:13 AM

Champions Trophy 2025 (14)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का समापन हो चुका है। 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के खत्म होते के साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। जबकि पांच क्रिकेटर इसमें जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

Champions Trophy 2025 के खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान

champions trophy

दुबई और पाकिस्तान में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) काफी रोमांचक रही। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। बीते रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसका न्यूजीलैंड से सामना हुआ था, जिसमें उसके हाथ 4 विकेट से जीत लगी। इसके खत्म होने के दो दिन बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 22 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्हें 5 अलग-अलग ग्रेड में बांटा है।

2 खिलाड़ियों को मिली जगह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ए+ कैटेगरी में सिर्फ स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को जगह दी है। उनकी इस साल हर महीने 1 मिलियन बांग्लादेशी टका यानी लगभग 7 लाख 20 हजार रुपए सैलरी होगी। वहीं, अगर बात की जाए ए ग्रेड की तो इसमें नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज और लिटन दास जगह बनाने में कामयाब हुए। इन्हें हर महीने 5 लाख 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। बी ग्रेड में मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद और नाहिद राणा का चयन हुआ है।

इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ग्रेड सी में शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जकर अली, तनजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन, तनजीम हसन और महेदी हसन को रखा गया है, जिन्हें हर महीने लगभग 3 साल रुपए मिलने वाले हैं। नसुम अहमद और खालिद अहमद सी ग्रेड में होंगे। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और नुरुल हसन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। पिछले साल शाकीब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जबकि वनडे से उनका पत्ता लगभग कट चुका है।

इन खिलाड़ियों को मिली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

ग्रेड खिलाड़ी
A+ तस्कीन अहमद
A नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम।
B मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूद उल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, हसन महमूद, नाहिद राणा।
C शादमान इस्लाम, सौम्य सरकार, जेकर अली, तंजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, रिशद हुसैन तंजीम, हसन साकिब, महेदी हसन।
D नसुम अहमद, खालिद अहमद।

यह भी पढ़ें: "हमें रिटायर होने बोल रहे थे इनकी", संन्यास की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, दी सरेआम गाली, विराट का रिएक्शन वायरल

यह भी पढ़ें: "वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है लेकिन...", चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को याद आया 19 नवंबर, कही दिल छूने वाली बात

Tagged:

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team Champions trophy 2025 Zakir Hasan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर