"वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है लेकिन...", चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को याद आया 19 नवंबर, कही दिल छूने वाली बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. लेकिन, उनके दिल में अभी भी एक चुभन है जो साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी. 19 नवंबर को याद कर कही ये इमोशनल बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है लेकिन..., चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को याद आया 19 नवंबर, कही दिल छूने वाली बात

वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है लेकिन..., चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को याद आया 19 नवंबर, कही दिल छूने वाली बात Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तान बनने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 4 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. जिसमें 2 फाइनल में जीत को 2 फाइनल में हार मिली. हिटमैन धोनी के बाद सबसे सफल कप्तान में शुमार हो गए हैं. टी20 विश्व कप2024 के बाद भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद चैंपियन बनाया. लेकिन, रोहित को साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल मिली हार का अभी अफसोस है. उन्होंने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस दिया भावुक कर देने वाला बयान. 

Rohit Sharma को आई 19 नवंबर की हार याद

Rohit Sharma को आई 19 नवंबर की हार याद
Rohit Sharma को आई 19 नवंबर की हार याद Photograph: ( Google Image )

 भारत ने साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 को होस्ट किया था. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज से लेकर नॉकआउट में एक भी मैच नहीं हारा. लेकिन, 19 नवंबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हिटमैन का चैंपियन बनने का सपना तोड़ी दिया. वहीं चैंपिंयंस ट्रॉफी का खिताब जीतने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 

''उस समय कहा था कि वो वर्ल्ड कप हमारे लिए 50 ओवर्स के जैसा है. लेकिन इसमें (चैंपियंस ट्रॉफी) कोई कमी नहीं है. शर्माते हुए और मुस्कुराते हुए.... अरे क्या बताऊ आपको इसको जीतने में कितना वो लगता है. ट्रॉफी तो ट्रॉफी होता है. फाइनल कोई भी जीतों आपको गर्व महसूस होता है.''

हिटमैन ने समर्थक और फैंस का जताया आभार 

हिटमैन ने समर्थक और फैंस का जताया आभार 
हिटमैन ने समर्थक और फैंस का जताया आभार  Photograph: ( Google Image )

 भारतीय टीम के विश्व के कोने-कोने में चाहने वाले हैं. टीम इंडिया कहीं भी खेली उनके चाहने वाले वहां भारी मात्रा में पहुंच ही जाते हैं. हालांकि, दुबई भारत का गढ़ नहीं है. लेकिन, फाइनल मुकाबले में नीली जर्सी से मैदान पूरा पटा हुआ था. पोस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने समर्थको का आभार जताते हुए कहा, 

''बहुत आभारी हूँ, बड़ी संख्या में उनके समर्थन के लिए और टीम के पीछे खड़े होने के लिए वास्तव में आभारी हूँ. यह हमारे द्वारा खेले जाने वाले खेल जितना उपयोगी नहीं माना जा सकता है, लेकिन जब वे बाहर आते हैं और टीम के पीछे खड़े होते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है और जैसा कि मैंने कहा, उन्होंने इसे घर जैसा महसूस कराया, इसलिए यह उनकी ओर से बहुत अच्छा था.''

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद ICC हुआ मेहरबान, भारत-न्यूजीलैंड पर की करोड़ों की बारिश, पाकिस्तान की झोली में डाले बस इतने

Rohit Sharma IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025