"हमें रिटायर होने बोल रहे थे इनकी", संन्यास की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, दी सरेआम गाली, विराट का रिएक्शन वायरल
Published - 10 Mar 2025, 05:07 AM

ODI क्रिकेट से Rohit Sharma अभी नहीं लेंगे रिटायरमेंट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/D9aV9LK4bxudt178jR7X.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जीत के साथ ही अपने काम को अंजाम दिया. भारत पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी और फाइनल मुकाबले विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पोस्ट के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फेंस के लिए आए. जहां उनसे रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया. जिस पर रोहित ने कहा कि
"फ्यूचर का कोई प्लान नहीं है. जो हो रहा है वो चलता जाएगा. मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं. आगे से प्लीज, अफवाहों को तूल मत दीजिएगा."
विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद पूरे भारत में खुशियां सेलिब्रेट की जा रही है. भारत की जीत पर बधाई को तांता लग चुका है. जिस पर खिलाड़ियों के भी दिल छूं लेने वाले रिएक्शन सामने आए हैं. फैंस के लिए अच्छी बात तो यह कि हिटमैन अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
वहीं दूसरी और रोहित शर्मा की कामयाबी में विराट कोहली भी काफी खुश है. वह पूरे टूर्नामेंट में कप्तान के कंधों से कंधा मिलाकर नजर आए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाईप्रेशर वाले गेम शतकीय पारी खेली थी. वह कप्तान रह चुके हैं.
उनकी कप्तानी में साल 2017 में यह ख्वाब अधूरा यह गया था जो अब जाकर पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड से मिली जीत के बाद विराट-रोहित का एक दिल छूं लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वह हिटमैन के गले में हाथ डाले जीत को सिलेब्रेट कर रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की इस जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं.
Aabi hum retired nahi hoo rahe maa ki chuu inki 😭😭 pic.twitter.com/WGMxlGfxpC
— Bewda babloo 🧉 (@babloobhaiya3) March 9, 2025
Tagged:
Champions trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli