आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद से ही क्रिकेट जगत से संन्यास की खबरें आ रही है। स्टीव स्मिथ और मुश्फ़िकुर रहमान के बाद बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी क्रिकेट फैंस को दी। तो आइए जानते हैं कि अपने रिटायरमेंट को लेकर महमूदुल्लाह (Mahmudullah Riyad) ने क्या कुछ कहा है?
महमूदुल्लाह रियाद ने किया संन्यास का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/dbha2C66I3vSRFvdsFHN.jpg)
बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर पोस्ट साझा कर महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला लिया। रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए महमूदुल्लाह रियाद ने लिखा कि,
“सभी प्रशंसाएं केवल सर्वशक्तिमान अल्लाह के लिए हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और विशेष रूप से अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है।”
इन लोगों को कहा धन्यवाद
महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने अपने माता-पिता और ससुराल वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
“मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो मेरे बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं। अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा समर्थन करते रहे हैं। मुझे पता है कि रेड को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।”
इस बांग्लादेशी खिलाड़ी से है खास रिश्ता
मालूम हो कि पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम रिश्ते में महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) के ब्रदर-इन-लॉ हैं। अगर उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलते हुए वह 2914 रन बनाने में कामयाब हुए। जबकि 239 वनडे मैच में उनके नाम 5689 रन दर्ज हैं। वहीं, टी20 के 141 मैच में वह 2444 रन बनाने में कामयाब हए। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट में 43, वनडे में 82 और टी20 में 41 विकेट झटकी है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही भारत के 2027 वनडे कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, ये 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, नहीं तो लौटना पड़ता खाली हाथ