BAN vs IND: साल 2022 टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक साल रहा है, शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हार की शुरुआत के बाद अब अंत में बांग्लादेश में भी भारत को सीरीज गंवानी पड़ी है। जिसके बाद साफ तौर पर प्रबंधन समेत चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, आज यानि 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया था।
जिसमें मेहमानों को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम कर ली। दूसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए पक्ष में बहुत से प्रकरण नहीं हुए। वहीं कुछ फैसलों की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इस लेख के जरिए हम आपको भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण बताने वाले हैं।
अंत के ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने दी ढील
भारत की गेंदबाजी लगातार चिंता का सबब बनी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी करवा देना इसकी मिसाल था। इसी कड़ी में अब दूसरे मैच में गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन भी शामिल हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया ने 69 के संयुक्त स्कोर पर बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। ऐसे में मेजबानों का 150 तक पहुंचना भी मुमकिन नजर नहीं आ रहा था। लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने 7वें विकेट के लिए 148 रनों की विशाल साझेदारी कर डाली। जिसने बांग्लादेश की जीत की नींव रखी।
विराट कोहली से ओपनिंग
भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। गेंद लपकने के चक्कर में उनके हाथ में गेंद की सिलाई लगी, जिसके कारण उंगलियों के बीच में से खून बहने लगा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भी भेजा गया। ऐसे में शिखर धवन के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया।
टीम प्रबंधन की ओर से यह फैसला काफी चौंकाने वाला था। क्योंकि केएल राहुल ओपनिंग के एक विकल्प हो सकते थे जो की मुख्य तौर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए ही जाने जाते हैं। इस फैसले का नतीजा यह रहा कि विराट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। गौरतलब है कि 8 साल बाद वनडे इंटरनेशनल में ओपनिंग करने उतरे थे।
अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर गलत समय पर हुए आउट
273 रन के लक्ष्य में शुरुआती झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया था। 65/4 से यह जोड़ी भारत का स्कोर 172 तक ले गई। लेकिन इस मौके पर सबसे पहले श्रेयस अय्यर आक्रामक खेलने के चलते आउट हो गए। वहीं इसके बाद सेट बल्लेबाज अक्षर पटेल भी 19 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। यहां से भारत की धुंधली उम्मीद भी खत्म हो गई। अगर यह 2 बल्लेबाज क्रीज पर टिके तो नतीजा कुछ और निकलने की भी संभावना थी।
रोहित शर्मा का चोटिल होना
कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी बना। सबसे पहले फील्डिंग के दौरान उनकी कप्तानी की कमी जाहिर तौर पर खली। इसके बाद बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी गैरमौजूदगी के कारण बल्लेबाजी क्रम में बड़ा फेरबदल करना पड़ा, नंबर-3 पर खेलने वाले विराट कोहली को ओपनिंग करनी पड़ी। जहां उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा।
हालांकि अंत में रोहित जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो चोटिल होने के बावजूद उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन की धुआंधार पारी खेलते को भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। लेकिन पार नहीं पहुंचा पाए, आखिरी 2 गेंदों में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। रोहित ने एक सिक्स जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान की घातक यॉर्कर का जवाब भारतीय कप्तान के पास नहीं था।
केएल राहुल की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी
केएल राहुल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा है, हमेशा अहम मौकों पर फ्लॉप होने वाले इस खिलाड़ी ने अब बांग्लादेश दौरे पर भी खासा निराश किया है। पहले मुकाबले में भले ही उन्होंने 73 रन की अहम पारी खेलते हुए भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन वहीं अहम मौके पर एक कैच टपका कर बांग्लादेश की झोली में मैच डाल दिया।
वहीं दूसरे मैच में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते थे। लेकिन पूरे बल्लेबाजी क्रम को बदलते हुए वह 5वें नंबर पर ही आए और वहां भी सिर्फ 28 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने। जाहिर तौर पर उनके खेलने का अंदाज इस समय टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - “हम तीसरा मैच भी जीतेंगे”, 2 मैच जीतकर घमंड में चूर हुए बांग्लादेश के कप्तान, टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने की दी धमकी