Litton Das Statement

Litton Das: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर बुधवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से मुकाबला हराकर 2-0 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. बांग्लादेश ने लगातार भारत को मैचों में शिकस्त देकर यह श्रृंखला अपने नाम की है. जिससे बांग्लादेश के प्रशंसकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं मैच के साथ-साथ सीरीज़ जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने बड़ा बयान दिया है.

Litton Das ने सीरीज़ जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

Litton das

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान लिटन दास का सीरीज़ जीतने के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान सीरीज़ जीतने के बाद अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने मेहदी हसन और महमूदुल्लाह की भी जमकर सरहाना की है. लिटन (Litton Das) ने कहा कि,

“बहुत खुश हूं, बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज जीतकर अच्छा लग रहा है. हमें लगा कि 240-250 अच्छा स्कोर है. हम दबाव में थे लेकिन वे (महमदुल्लाह और मेहदी) शानदार थे. पता नहीं उनकी बातचीत क्या थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह शानदार था. मैं अपने मुख्य गेंदबाजों को घुमाना चाहता था क्योंकि दूसरे हाफ में यह अच्छी पिच थी, इसलिए मैं अपने कई मुख्य गेंदबाजों को जल्दी गेंदबाजी नहीं कर सकता था। अगले गेम का फोकस जीत पर ही होगा.”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

BAN vs IND 2 ODI 2022

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की आधी टीम 100 रन के अंदर अंदर ही पवेलियन लौट गई थी. लेकिन उसके बाद मेहदी और महमूदुल्लाह की शानदार साझेदारी ने पूरा मैच पलट दिया. मेहदी हसन के शतक और महमूदुल्लाह के अर्धशतक के चलते बांग्लादेश ने भारत को 272 रनों का अच्छा लक्ष्य दिया.

इसके जवाब में टीम इंडिया अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई. सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और शिखर धवन शुरुआती ओवरों में ही आउट हो गए. हालांकि मिडिल ओवर में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं अंत में आकर चोटिल रोहित ने भी एक तूफानी अर्धशतक जड़ा. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 5 रनों से हार हार गई.

यह भी पढ़े: BAN vs IND: चोटिल हाथ से भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रोहित शर्मा, तो फैंस ने दिल खोलकर की दिग्गज की तारीफ