IPL 2024 के बीच सुरेश रैना के घर पसरा मातम, एक्सीडेंट में 2 की हो गई मौत, सदमे में क्रिकेटर
Published - 02 May 2024, 07:35 AM

Table of Contents
Suresh Raina: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच जारी है. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. लेकिन वह टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. इन दिनों वो कमेंट्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके एक करीबी समेत 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसके चलते उनके घर में मातम पसर गया है. इस भयानक घटना से खिलाड़ी और उनका परिवार सदमे में है. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं.
Suresh Raina के भाई की जान चली गई
- दरअसल, 1 मई यानी बुधवार की रात को सुरेश रैना (Suresh Raina) के ममेरे भाई समेत दो लोगों की जान चली गई.
- वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. यह हादसा बुधवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले में हुआ.
- दुर्घटना स्थल पर एक स्कूटर और कार के बीच टक्कर हुई. स्कूटर के कार से टकराने के बाद दोनों लोगों की जान चली गई.
- हादसे के आरोपी मौके से फरार हो गया थे. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सड़क दुर्घटना में 2 लोगों ने तोड़ा दम
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर एक टैक्सी और स्कूटर के बीच हुई. रात करीब साढ़े 11 बजे हिमाचल टिंबर गग्गल में अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी.
- हादसे के बाद आरोपी तो भाग गए थे. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को मंडी से पकड़ा है.
टक्कर मारने के बाद टैक्सी चालक फरार हो गया
- आरोपी का नाम शेर सिंह बताया जा रहा है. इसके अलावा स्कूटर पर सवार एक शख्स सुरेश रैना (Suresh Raina) का भाई था.
- दोनों मृतकों की पहचान सौरव कुमार और शुभम के नाम से हुई है. सौरव गग्गल और शुभम कुठमा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- हादसे की जानकारी देते हुए कांगड़ा एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि गग्गल थाना के तहत हिट एंड रन का मामला सामने आया है. स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारने के बाद टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया.
हिमाचल में है सुरेश रैना का नानका
- फरार आरोपी का पीछा कर उसे मंडी से हिरासत में लिया गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- आपको बता दें कि हिमाचल का गग्गल पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैन (Suresh Raina) का ननिहाल है.
- रैना और उनके परिवार के लिए ये वाकई एक दुखद खबर है. इस घटना से उनका परिवार बेहद दुखी होगा.
- रैना इन दिनों आईपीएल 2024 में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. वह टूर्नामेंट के लगभग सभी मैचों में कमेंट्री बॉक्स हिस्सा बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय कोच ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक, किया जमकर ट्रोल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर