Shubman Gill: 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इसे अंत में रद्द कर दिया गया. गिल की अगुवाई में इस सीज़न गुजरात का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. शुरुआती कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जीटी ने सीज़न के बीच में खराब खेल दिखाया, जिसकी वजह से गुजरात को आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ से बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को लेकर दिल छू लेना पोस्ट साझा किया है.
Shubman Gill का इमोशनल पोस्ट
- गिल ने हैदराबाद के खिलाफ बारिश से मैच धुलने के बाद अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने जीटी के फैंस को दिल छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
- "जैसा कि हमने उम्मीद की थी कि हम सीज़न के अंत तक खेलेंगे, लेकिन यह सीखने और कुछ बेहतरीन यादों से भरा सीजन रहा है. मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं और यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमारे लिए प्यार दिखाया."
- गिल के पोस्ट से साफ हो गया कि वे भी इस सीज़न गुजरात के प्रदर्शन से खुश नहीं है. वे अगले साल मज़बूती के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं.
गुजरात का ऐसा रहा सीज़न
- आईपीएल 2022 में पहली बार इस टीम का गठन किया था. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में जीटी को पहली बार चैंपियन भी बनाया. इसके अलावा आईपीएल 2023 में जीटी ने फाइनल तक का सफर तय किया.
- हालांकि सीएसके के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन टीम ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें गुजरात ने 5 मैच जीते और 7 मैच में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. जीटी का दो मैच में बारिश के कारण धुल गया.
शुभमन गिल का प्रदर्शन
- आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill )ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था. हालांकि इस सीज़न वे अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके.
- गिल ने 14 मैच की 12 पारियों में 38.72 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. कप्तानी करते हुए गिल अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. जिसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर देखनो को मिला.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब