IPL फैंस के लिए आई बुरी खबर, लाइव मैच की एक सीट खरीदने के लिए लुटानी पड़ सकती है आधी कमाई, जानिए नया अपडेट
Published - 04 Sep 2025, 02:17 PM | Updated - 04 Sep 2025, 02:36 PM

Table of Contents
IPL: स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखना हर क्रिकेट फैन का सपना होता है। हर फैन का सपना होता है कि वो अपनी ज़िंदगी में कम से कम एक बार स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ी खेलते देखे। लेकिन अब स्टेडियम में मैच देखने का असर फैन्स की जेब पर पड़ने वाला है.
क्योंकि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 3 सितंबर को GST (गुड सर्विस टैक्स) टैक्स में बड़े बदलाव किए हैं, जिसके मुताबिक गरीब लोगों को राहत दी गई है। लेकिन आईपीएल देखने वाले फैन्स को झटका लगा है। आइए अब पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
IPL देखना फैन्स को पड़ेगा महंगा
दरअसल, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की बैठक में GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। GST टैक्स में यह बदलाव देश में 22 सितंबर से लागू होंगे। इससे कई चीजें सस्ती हो गई हैं। ये हैं बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें। लेकिन नई GST दरों के कारण IPL टिकट महेंगी हो गई हैं। इसके अनुसार,आईपीएल (IPL) टिकटों पर 12% टैक्स बढ़ गया है।
ये भी पढिए : सूर्या (कप्तान), श्रेयस, कुलदीप, अक्षर, बुमराह बाहर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
टिकटों पर 40% GST बढ़ा
जानकारी के लिए बता दें कि पहले आईपीएल टिकटों पर GST 28% था। अब यह 40% हो गया है। यानी आसान शब्दों में समझे तो पहले अगर किसी सामान्य स्टेडियम में IPL टिकट की कीमत 1000 रुपये थी, तो GST जोड़ने के बाद कुल टिकट की कीमत 1280 रुपये होती थी। लेकिन अब 40% के बाद यह टिकट 1400 रुपये में मिलने वाला है, यानी स्टेडियम में IPL मैच देखने के लिए प्रशंसक की जेब से सीधे 120 रुपये कटेंगे।
A truly historic reform for New India! 🙏
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 3, 2025
Under the visionary leadership of Hon. PM Narendra Modi Ji and the dedicated efforts of Hon Finance Minister Nirmala Sitharaman ji, GST has been simplified forever.
By abolishing 12% & 28% slabs, and moving to just 5% & 18%, a burden on… pic.twitter.com/eM3EuxRkpd
विस्तार से समझें कि टिकट कितने महंगे होंगे
अगर आप इसे और अच्छे से समझना चाहते हैं, तो मान लीजिए अगर आप ₹500 का आईपीएल (IPL) मैच टिकट खरीदना चाहते हैं, तो 40 प्रतिशत GST के बाद यह टिकट लगभग ₹700 का हो गया है। वही ₹1,000 का टिकट अब लगभग ₹1,400 का हो गया है। ₹2,000 का टिकट अब लगभग ₹2,800 का हो गया है। ज्ञात हो कि अलग-अलग शहरों के स्टेडियमों में टिकटों की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
स्टेडियम में सीटों की स्थिति के अनुसार कीमत तय की जाती है। वीआईपी बॉक्स या प्रीमियम सीटों के टिकट महंगे होते हैं, जबकि सामान्य स्टैंड के टिकट सस्ते होते हैं। इसके अलावा, प्लेऑफ़ और फ़ाइनल मैचों के टिकट लीग चरण के मैचों की तुलना में ज़्यादा महंगे होते हैं। साथ ही, कुछ लोकप्रिय टीमों के मैचों के टिकटों की कीमत ज़्यादा माँग के कारण बढ़ जाती है।
सरकार ने आईपीएल टिकटों को गैर-ज़रूरी वस्तुओं में रखा
अब अगर कोई प्रशंसक स्टेडियम में बैठकर आईपीएल (IPL) देखना चाहता है, तो उसकी जेब पर असर पड़ेगा। आपको बता दें कि सरकार का मानना है कि आईपीएल एक गैर-ज़रूरी वस्तु है। यही वजह है कि इसे तंबाकू, सट्टा और विलासिता जैसी गैर-ज़रूरी चीज़ों में रखा गया है।
भारतीय मैचों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
हालांकि प्रशंसकों के लिए आईपीएल (IPL) में टैक्स बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि भारतीय टीम के मैच के टिकटों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी भारतीय टीम के मैच पर सिर्फ़ 18% GST लगेगा। इतना ही नहीं, किसी भी मान्यता प्राप्त खेल पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं है। उस पर सिर्फ़ 18% GST लगेगा।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर