टीम इंडिया के खेमे में आई बुरी खबर, एशिया कप 2025 से पहले ही चोटिल हुआ विकेटकीपर, गंभीर-सूर्या की बढ़ी टेंशन
Published - 07 Sep 2025, 12:11 PM | Updated - 07 Sep 2025, 12:19 PM

Team India : टीम इंडिया (Team India) दुबई पहुंचकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां शुरु कर दी है. हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. शुभमन गिल से लेकर सूर्यकुमार यादव नेट पर पसीना बहाते हुए नजर आए.
इस दौरान भारतीय टीम से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हैं जो पूरी तरह से 100 फीसद फिट नहीं हैं. जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बन बढ़ गई है.
Asia Cup 2025 से पहले Team India का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें दुबई पहुंच रही है. भारत और पाकिस्तान ने वहां पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. जबकि दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से सामना होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले एक स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) टेंशन में है.
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शनिवार को नेट सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए. रिपोर्ट की माने को सैमसन भारतीय सहयोगी स्टाफ के थ्रोडाउन का सामना करते हुए लंगड़ा रहे थे. वह इस बीच दर्द में दिखे और असहज स्थिति में नजर आए. जिसकी वजह सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर किया जा सकता है.
संजू या जितेश, किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 2 विकेटकीपर का चयन किया है. जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामि है. दोनों खिलाड़ियों को अभ्यास मैच में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है.
फैंस अभी असमंजस की स्थिति में बने हुए कि प्लेइंग-11 में दोनों कीपर बल्लेबाजों में किस प्लेयर को मौका दिया जाएगा. संजू के चोटिल की खबरों के बाद जितेश शर्मा के खेलने के चांस अधिक बनते दिख रहे हैं. अगर, संजू पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो जितेश शर्मा को यूएई के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की एकादश में शामिल किया जा सकता है.
जितेश शर्मा अपने सिलेक्शन से ही फेवरेट बने हुए हैं. 31 वर्षीय जितेश शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विजयी अभियान में फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए. जबकि दूसरी ओर संज सैमसन को भी नजरअंदाज किया जा सकता है. जिन्होंने केरल क्रिकेट लीग में कमाल की बल्लेबाजी की. इस बीच संजू ने 121 रन, 89 रन, 62 रन और 83 रनों की पारियां खेली.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्टेडियम (हिंदी में) | शहर / देश |
---|---|---|---|
10 सितम्बर 2025 | भारत बनाम यूएई | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | दुबई, यूएई |
14 सितम्बर 2025 | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | दुबई, यूएई |
19 सितम्बर 2025 | भारत बनाम ओमान | शेख ज़ायेद स्टेडियम | अबू धाबी, यूएई |
20–26 सितम्बर 2025 | सुपर फोर मैच* | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम / शेख ज़ायेद स्टेडियम | दुबई / अबू धाबी |
28 सितम्बर 2025 | फाइनल | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | दुबई, यूएई |
यह भी पढ़े : भारतीय होकर इंडिया के खिलाफ एशिया कप 2025 खेलेंगे UAE के ये 4 खिलाड़ी, अपने मुल्क को हराने के लिए लगाएंगे पूरा जोर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर