बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2023 की शानदार शुरुआत की है। 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने 238 रन से जीत दर्ज की। इस मैच को अपने नाम करने लेने के बाद से ही बाबर आजम एंड कंपनी की खुशी चरम पर नजर आ रही है। इस बीच भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऐसा बयान दिया है, जो भारतीय फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आएगा।
जीत के बाद Babar Azam ने दिया ऐसा बयान
नेपाल को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बात करते हुए अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने इफ़्तीखार अहमद के साथ हुई साझेदार के बारे में भी खुलासा किया। बाबर आजम ने बताया,
"जब मैं मैच पर गया, तो मैंने कुछ गेंदों का इस्तेमाल करखुद को समय दिया। गेंद बल्ले पर आ नहीं रही थी, पिच दो गति वाली थी। रिज़वान और मैंने साझेदारी बनाई और देखिए क्या हुआ। फिर, अलग-अलग चरण हुए। कभी-कभी, रिज़वान ने मुझे आत्मविश्वास दिया और कभी मैनें उन्हें। जब इफ्तिखार आए तो हमने अलग तरह की क्रिकेट खेली। वह सेट होने से पहले थोड़ा संघर्ष कर रहे थे। लेकिन मैंने उनसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने को कहा।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Babar Azam ने भारत को दी चेतावनी!
बाबर आजम (Babar Azam) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भारत के साथ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि इस जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कप्तान ने कहा,
"दो-तीन चौकों के बाद वह सहज हो गी गए। 40 ओवर के बाद उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर नेपाल के गेंदबाजी क्रम को धाराशयी कर दिया। (गेंदबाजी प्रदर्शन पर) मैं संतुष्ट हूं। कुछ ओवरों में हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की, स्पिनरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह मैच भारत के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला। हम हर मैच में 100% देना चाहते हैं, उम्मीद है कि वहां भी ऐसा करेंगे।"
गौरतलब है कि बाबर आजम और इफ़्तीखार अहमद के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंदों पर 214 रन की शानदार रन साझेदारी हुई। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने भी 86 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। इसी के साथ बता दें कि पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल क्रिकेट टीम 104 स्कोर ही बना सकी और 238 रन से मैच हार गई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर