"इनकी वजह से...", नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद गदगद हुए बाबर आजम, भारतीय फैंस के लिए कही दिल छूने वाली बात

Published - 06 Oct 2023, 05:12 PM

नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद गदगद हुए Babar Azam, भारतीय फैंस के लिए कही दिल छूने वाली बात

नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम। ई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। इस भिड़ंत को पाक टीम ने गेंदबाज़ो के दमदार प्रदर्शन के बूते 81 रन से अपने नाम किया। वहीं, मैच जीत जाने के बाद बाबर आज़म अपने गेंदबाज़ो की जमकर तारीफ़ की। इसके अलावा उन्होंने (Babar Azam) हैदराबाद के फ़ैन्स के लिए दिल छू लेने वाली बात कही।

Babar Azam ने भारतीय फ़ैन्स के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Babar Azam

नीदरलैंड्स को मात देने के बाद पाकिस्तान के कोटा बाबर आज़म (Babar Azam) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि जिस तरह हैदराबाद के फ़ैन्स ने उन्हें प्यार दिया है वो उससे काफ़ी खुश हैं। बाबर आज़म ने गेंदबाज़ो की तारीफ़ करते हुए कहा कि,

"जिस तरह से हैदराबाद में फैंस ने हमें प्यार दिया है, उससे हम बहुत खुश हैं। हमारी टीम आतिथ्य का आनंद ले रही है। इस जीत से मैं काफी संतुष्ट हूं। जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने बीच के ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी की।

बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए बाबर आजम ने कहा,

हमने बीच के ओवर्स में विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद शकील और रिज़वान ने एक अहम साझेदारी की और हमें मैच में वापस लाया। रिजवान और सऊद ने बल्लेबाजी की उससे नीदरलैंड पर दबाव बन गया। सऊद ने काफी सुधार किया है। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम अपनी योजनाओं पर कायम रहे। "

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत

मैच की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना-सामना हुआ। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए पाकिस्तान टीम को न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) एंड कंपनी 49 ओवर्स में ही ऑलआउट हो हुई और 286 रन ही बना पाई। जवाब में नीदरलैंड्स की पारी को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 41 ओवरों में ही 205 रनों पर निपटा दिया, जिसके कारण पाकिस्तान को 81 रनों से बड़ी जीत हाथ लगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

babar azam ICC ODI World Cup 2023 PAK vs NED
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.