बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप में बिना सेमीफाइनल खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. जिसकी वजह से PCB ने कप्तान बाबर को तीनों प्रारुपों से बर्खास्त कर दिया. वहीं बाबर कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट नहीं दूसरे खेल में अपना हाथ आजमा रहे हैं. जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए किया. आखिर अब किस नए खेल में पाकिस्तान के कप्तान हाथ आजमा रहे हैं आइये जानते हैं.
Babar Azam कप्तानी छोड़ अब इस खेल में आजमा रहे हाथ
भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा. उन्होंने एक भी मैच में शतकीय पारी नहीं खेली. उनके बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली. बाबर बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बना सकें.
यही वजह है कि उनकी टीम 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. यही कारण है कि उन्होंने तीनों पारुपों दकी कप्तानी से इस्तीफा दें दिया. जिसके बाद वह क्रिकेट छोड़ गोल्फ में हाथ आजमा रहे हैं. बाबर आजम ने रविवार को दो तस्वीरे अपने एक्स हैंडल पर शेयर की. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है बाबर गोल्फ खेलते हुए नजर आए.
S̵U̵N̵D̵A̵Y̵ GOLFDAY 🏌️⛳ pic.twitter.com/qx4HuFCXTA
— Babar Azam (@babarazam258) November 19, 2023
विश्व कप 2023 में ऐसा रहा बाबर का प्रदर्शन
विश्व कप में बाबर आजम (Babar Azam) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 320 रन बनाएं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. लेकिन शतक लगाने में सफल नहीं हो सकें. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर कैसा खेलते हैं. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी प्रेशर झलक रहा था. लेकिन अब वह प्रेशर मुक्त बैटिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: धनश्री ने खोले युजवेंद्र चहल की फिटनेस के राज, इस डाइट प्लान से नहीं बढ़ने देती वजन