Babar Azam: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका आज अंतिम और पांचवा दिन था. पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप हो कर, दूसरी पारी में आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब दिया है, और इसकी अहम कड़ी रहे हैं बाबर आज़म जिन्होंने 196 रन की लाजवाब पारी खेली है. लेकिन, इस मैच का पक्ष न पाक की ओर रहा और न ही कंगारू टीम की ओर बल्कि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि बाबर (Babar Azam) ने बतौर कप्तान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
दोहरा शतक बनाने से चूके Babar Azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने बल्ले से आग उगली है. उन्होंने अन्य कप्तानों को बताया है कि कैसे कप्तानी पारी खेली जाती है. इसी के साथ बाबर ने 2 साल के लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है. वो दूसरी पारी में इतने ज़बरदस्त टच में दिख रहे थे कि उन्होंने लगभग दूसरा शतक भी जड़ दिया था.
लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर नॉथन लायन ने उनको मार्नस लाबुशेन के हाथों 196 के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया. ऐसे में बाबर अपना दोहरा शतक लगाने में महज़ 4 रन से चूक गए. हालांकि इस पारी की बदौलत बाबर आज़म ने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है, जोकि आज तक कोई कप्तान नहीं कर पाया है. विराट कोहली, केन विलियमसन, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज कप्तान भी इस उपलब्धि को आज तक हासिल नहीं कर सके हैं.
बाबर आज़म ने कायम किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथी पारी में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जोकि वाकई तारीफ के काबिल है. टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में बतौर कप्तान अब बाबर आज़म 196 रन के स्कोर के साथ, बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल अर्थटन के नाम था, जिन्होंने साल 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 185 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा जैसे आदि खिलाड़ियों का भी नाम शुमार है.