Babar Azam ने Sania mirza को बताया अपनी पसंदीदा 'भाभी', बोले- हमारे बीच एक खास रिश्ता है
Published - 03 Nov 2021, 04:35 AM

क्रिकेट के पीछे फैंस किस तरह पागल हैं ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन, टेनिस भी लोकप्रिया खेलों में शुमार है. हाल ही में बाबर आजम (Babar Azam) ने सानिया मिर्जा (Sania mirza) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बात करें सानिया की तो वो भारतीय टेनिस प्लेयर हैं. जिन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी रचाई है. इन दोनों का एक बेटा भी है और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. सानिया हिन्दुस्तान में पसंद की जाती हैं उतना ही वो पाकिस्तान में भी फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं. अब बाबर आजम (Babar Azam) ने उन्हें लेकर क्या कहा है जानिए हमारी इस खबर के जरिए.
शोएब मलिक के साथ शादी करने के बाद सानिया मिर्जा को सहने पड़े थे ताने
दरअसल सानिया मिर्जा टेनिस की मशहूर खिलाड़ियों में शामिल हैं. शोएब से शादी करने के बाद भी वो आज भी भारत के लिए ही खेलती हैं. उन्होंने इस क्षेत्र में कई अवार्ड अपने नाम किए हैं और पुरी दुनिया में उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है. यही वजह है कि वो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद की जाने वाली टेनिस प्लेयर में शुमार है. हालांकि जब उन्होंने शोएब को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया था तो उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.
भारतीय फैंस उनके इस फैसले के खिलाफ थे. यहां तक कि सानिया को फैंस ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी. सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेटप्रेमियों ने उन्हें भला-बुरा कहा था. लेकिन, विरोध की सभी दीवारों को को लांघते हुए सानिया ने शोएब मलिक से शादी रचाई थी. वो फैसले पर अटल थीं और आज कई मौकों पर दोनों एक साथ देखे जाे हैं. इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और सानिया अपने पति के साथ यूएई में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) जैसे बेहतरीन प्लेयरों के साथ वक्त बिता रही हैं.
सानिया मिर्जा मेरी पसंदीदा भाभी हैं- बाबर
टी20 वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही बीते कुछ दिनों से सानिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अपने पति शोएब को चीयर करती हुई भी देखी गई थी. अब जब पाकिस्तान टीम के कप्तान ने उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी तो वो अचानक से फिर सुर्खियों में आ गई हैं. बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा,
सानिया और मेरे बीच एक अलग ही रिश्ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सानिया हमारी सबसे पसंदीदा भाभी हैं. जिससे हम हर बात साझा कर सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा, "सानिया और मेरे बीच ये अनोखा रिश्ता ऐसा है की हम एक दूसरे से सब कुछ शेयर करते है." पाकिस्तानी टीम के कप्तान का ये बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है.