किंग फिर नहीं कर पाया, लाहौर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप हुए बाबर आजम, कोहली बनने का सपने चकनाचूर
Published - 14 Oct 2025, 05:08 PM

Table of Contents
Babar Azam : लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। कभी “किंग बाबर” कहे जाने वाले बल्लेबाज़ की दोनों पारियों में नाकामी ने फैंस को बेहद निराश किया।
फॉर्म और आत्मविश्वास की कमी अब साफ़ झलकने लगी है। विराट कोहली की तरह लगातार प्रदर्शन करने का जो सपना फैंस ने देखा था, वह अब टूटता नज़र आ रहा है। घरेलू मैदान पर यह टेस्ट उनके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका था, लेकिन बाबर ने इसे गंवा दिया।
दोनों पारियों में नाकाम रहे Babar Azam
इस टेस्ट मैच में बाबर आज़म (Babar Azam) का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाए — 48 गेंदों की पारी में 4 चौके जरूर लगाए, मगर वह सायमन हार्मर की स्पिन का शिकार बने। एक बार फिर उन्होंने शुरुआत तो संभली हुई की, लेकिन सेट होने के बाद अपना विकेट गँवा बैठे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के विकेट लगातार गिर रहे थे और टीम को एक बार फिर अपने कप्तान से उम्मीद थी। बाबर (Babar Azam) ने शुरुआत में कुछ शानदार स्ट्रोक खेले और 42 रन तक पहुंचे, मगर कैगिसो रबाडा की तेज़ गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। इस पारी में भी वह टीम को संकट से नहीं निकाल पाए।
दोनों पारियों में कुल 65 रन बनाकर बाबर (Babar Azam) ने एक और निराशाजनक टेस्ट पूरा किया। उनका यह प्रदर्शन उनके हालिया फॉर्म को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
पाकिस्तान की पहली पारी – इमाम, कप्तान मसूद और रिज़वान ने संभाली जिम्मेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने ठोस शुरुआत की। हालांकि तीसरे ओवर में अब्दुल्ला शफीक (2) आउट होकर जल्दी लौट गए, लेकिन इसके बाद इमाम-उल-हक़ और कप्तान मसूद ने पारी को संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की।
इमाम ने बेहतरीन संयम के साथ 93 रन (153 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) बनाए, जबकि कप्तान शान मसूद ने 76 रन की अच्छी पारी खेली। इनके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 75 रन बनाए और निचले क्रम में सलमान आगा ने 93 रन की पारी खेली, जिसने पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पहली पारी में पाकिस्तान 378 रन पर ऑलआउट हुई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 6 विकेट झटके और सायमन हार्मर ने 1 विकेट हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी – टोनी डी ज़ॉर्जी का शानदार शतक
पाकिस्तान की पहली पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान एडेन मार्करम (20) और मुल्डर (17) जल्दी आउट हो गए। मगर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए टोनी डी ज़ॉर्जी ने शानदार धैर्य दिखाया और अपनी टीम को संभाला।
डी ज़ॉर्जी ने 171 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस शतकीय पारी ने दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाए रखा। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया — रिकेटन (37) और हार्मर (19*) को छोड़ बाकी सभी जल्दी आउट हो गए।
पाकिस्तान की ओर से नमन अली ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि साजिद खान ने 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 269 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 109 रनों की बढ़त मिली।
पाकिस्तान की दूसरी पारी – 167 रनों पर सिमटी पूरी टीम
दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई। इमाम-उल-हक़ खाता खोले बिना आउट हो गए और कप्तान शान मसूद (7) भी टिक नहीं पाए। जब टीम को संभालने की जरूरत थी, तब बाबर आज़म (Babar Azam) (Babar Azam) क्रीज़ पर आए लेकिन वह भी 42 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
इसके बाद साउद शकील (38) ने थोड़ी जुझारू बल्लेबाज़ी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ लंबा नहीं टिक सका। सलमान आगा (4), रिज़वान (14) और निचले क्रम के सभी बल्लेबाज़ बुरी तरह असफल रहे। पाकिस्तान की पूरी टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से फिर वही दो स्पिनर छाए रहे — सेनुरन मुथुसामी ने 4 विकेट लिए जबकि सायमन हार्मर ने 3 विकेट चटकाए। रबाडा ने भी 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के सामने 277 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान की दूसरी पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। यह टारगेट लाहौर की धीमी पिच पर आसान नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी की नाकामी ने मेहमानों को वापसी का मौका दे दिया है।
अब सारा दबाव पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर होगा, जबकि बाबर आज़म (Babar Azam) का लगातार फ्लॉप होना टीम के मनोबल के लिए एक बड़ा झटका बन गया है।