इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का कारवां रोमांचक अंदाज में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सीजन के 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेर दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। इस दौरान कुछ उभरते सितारों ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया। वहीं, अब एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) मे 17 वर्षीय क्रिकेटर की सप्राइज़ एंट्री हो गई है।
आईपीएल 2025 में हुई युवा खिलाड़ी की एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/28/sVKWmiG5yiQkNVhMii45.png)
सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 30वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम के लिए खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि, इस भिड़ंत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल 2025 में 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री हो गई है।
इस टीम में हुआ शामिल
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आयुष म्हात्रे को पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, अभी तक वह टीम के साथ जुड़े नहीं हैं। खबर है कि अगले ही कुछ दिनों में उनकी सीएसके के खेमे में एंट्री हो जाएगी। सीएसके मैनेजमेंट के करीबी सूत्र ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे।”
मेगा ऑक्शन में रहना पड़ा था अनसोल्ड
गौरतलब है कि आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था, लेकिन उस दौरान किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड लौट गए। वहीं, अब ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण बाहर होने से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। आयुष म्हात्रे का हाल ही में घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा था। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। नौ फर्स्ट क्लास मैच की 16 पारियों में उनके नाम 504 रन दर्ज हैं। लिस्ट ए की सात पारियों में उन्होंने 458 रन बनाए। जबकि टी20 में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें: DC vs MI: दिल्ली पहले करने वाली है गेंदबाजी, हार्दिक ने दोहराई पुरानी गलती, तो अक्षर की टीम से मैच विनर बाहर
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे ये दांव, इन 11 खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग XI में शामिल