VIDEO: जीत के बाद अक्षर पटेल पर बरसा विराट कोहली का प्यार, गुजराती में की गेंदबाजी की तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
अक्षर पटेल-गुजराती

भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अक्षर पटेल की गेंदबाजी के कायल बड़े-बड़े दिग्गज भी हो गए. दिलचस्प बात तो यह रही कि, डेब्यू टेस्ट के बाद ही लगातार स्पिनर गेंदबाज चर्चा का विषय बने हुए हैं. तीसरा मुकाबला 10 विकेट से जीतने के बाद फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी उत्साहित दिखे, और कोहली भी काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जीत के बाद उत्साहित दिखे अक्षर पटेल और विराट कोहली

अक्षर पटेल

अक्षर की गेंदबाजी के आगे एक भी अंग्रेजी बल्लेबाज टिक नहीं सका, और एक के बाद लगातार खिलाड़ियों के विकेटों के गिरने की रफ्तार तेज होती गई, और मजह दूसरी पारी में इंग्लैंड 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है.

हालांकि चौथा मुकाबला होना अभी बाकी है, और टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम भी साबित होने वाला है. फिलहाल भारतीय टीम तीसरे मैच का जश्न किस तरह से मना रही है, इसका अंदाजा आप अक्षर पटेल, हार्दिक और विराट कोहली के वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. जिसमें कोहली ने स्पिनर की तारीफ गुजराती में की है.

हार्दिक पांड्या से अक्षर पटेल की खास बातचीत

अक्षर पटेल-विराट

दरअसल मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर अक्षर से खास बातचीत करने के लिए हार्दिक पांड्या उतरे. बातचीत के दौरान अक्षर की गेंदबाजी की तारीफों के पुल बांधते हुए हार्दिक ने कहा कि हम सभी आपके डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, और हम सभी आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने स्पिनर से पूछा कि, जब आप स्टेडियम से नीचे उतर रहे थे, और क्राउड जोर-जोर से चीयर कर रहा था,तो आपको कैसा फील हो रहा था? हार्दिक के इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि, 'जब लोग अक्षर-अक्षर का नाम ले रहे थे बहुत अच्छा लग रहा था'.

गुजराती में विराट कोहली ने की अक्षर पटेल की गेंदबाजी की तारीफ

अक्षर पटेल

इसके आगे बात रते हुए अक्षर ने कहा कि, जब आपको लोकल क्राउड इस तरह से चीयर करता है, तो और भी ज्यादा अच्छा लगता है. स्पिनर गेंदबाज ने इतना ही बोला था कि, अचानक से वहां कप्तान विराट कोहली पहुंच गए.

ऐसे में हार्दिक ने बस विराट कोहली को शब्दों से संबोधित करना शुरू ही किया था कि, पांड्या के हाथ से माइक लेकर विराट कोहली ने फुल एनर्जी के साथ अक्षर की तारीफ गुजराती में करते हुए कहा कि, "ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे". यानी तुम्मारी गेंदबाजी कमाल की थी.

विराट कोहली हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल इंग्लैंड बनाम भारत