शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, अक्षर पटेल अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि

author-image
Sonam Gupta
New Update
शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अक्षर की जगह टीम में नहीं है पक्की! देनी होगी यह अग्निपरीक्षा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया। इस सीरीज में रविंद्र जडेजा की जगह शामिल हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ( Axar Patel) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। युवा स्पिनर ने अपनी डेब्यू सीरीज में खेले गए तीन मैचों में 27 विकेट चटकाए। जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर भी उनके कायल हो गए।

इंग्लिश बल्लेबाजों ने पिच पर दिया ध्यान

axar patel

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर काफी शोर मचाया गया। दूसरे व तीसरे टेस्ट मैच की पिच पर तो इंग्लैंड व भारत दोनों ही टीमों के पूर्व क्रिकेटरों ने भी पिच की काफी आलोचना की। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैच पर ध्यान देते हुए अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी की और सीरीज को जीतकर अपने नाम कर लिया। शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"इंग्‍लैंड ने सिर्फ पिच पर ही ध्‍यान लगाया और अपनी बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान नहीं दिया। जबकि वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने आराम से अपना काम किया। सीरीज में पिच के बारे में काफी बात हो रही थी, जबकि उसी पर कैसे भारत ने 365 रन बना लिए। वे भी उसी विकेट पर खेल रहे थे, जहां इंग्लिश बल्‍लेबाज संघर्ष कर रहे थे, यदि पंत और सुंदर रन बना सकते हैं तो आखिर इंग्‍लैंड क्‍यों नहीं।"

Axar Patel ले सकते हैं सबसे तेज 100 विकेट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल ( Axar Patel) को शामिल किया गया, क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते देखा गया था और अक्षर के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। अपनी डेब्यू सीरीज में 10.59 के औसत से 27 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन को देखकर शोएब अख्तर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

"अक्षर पटेल ( Axar Patel) ने गेंदबाजी के लिए न केवल एक शानदार विकेट मिला, बल्कि वह समझदार गेंदबाज भी हैं। उन्‍होंने इंग्लिश प्‍लेयर्स को एक भी मौका नहीं दिया, जब मैच पर उनका नियंत्रण था। यदि उन्‍हें ऐसी कुछ और सीरीज मिलती हैं तो वह शायद सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टेस्‍ट गेंदबाज बन सकते हैं।"

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने किया कमाल

axar patel

भारतीय सरजमीं पर खेली गई इंग्लैंड के साथ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों की जोड़ी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

एक ओर अश्विन को 32 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। तो वहीं अक्षर ने 3 मैचों में 4 फाइव विकेट हॉल लेकर सभी को हैरान कर दिया। भारत ने सीरीज को 3-1 से जीता है और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती नजर आएगी।

टीम इंडिया शोएब अख्तर अक्षर पटेल भारत बनाम इंग्लैंड