अक्षर पटेल अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये स्पिन ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

Published - 11 Nov 2025, 02:46 PM | Updated - 11 Nov 2025, 02:47 PM

Axar Patel

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम भारत को चुनौती देने आ रही है। इस अहम टेस्ट सीरीज से अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अक्षर पटेल (Axar Patel) का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह यह स्पिनर उन्हें रिप्लेस करता हुआ दिखाई दे सकता है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर Axar Patel

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मुकाबले 14 नवंबर से कोलकाता की ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है। इसी टेस्ट सीरीज से अक्षर पटेल (Axar Patel) का पत्ता कट सकता है, क्योंकि उनका दोनों टेस्ट में प्लेइंग 11 में खेल पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक अन्य स्पिनर को मौका दे सकते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और उस खिलाड़ी के ऊपर गौतम गंभीर का भरोसा भी है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, MI के 4 तो CSK-RCB के सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मौका

अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल (Axar Patel) से पहले जगह बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। सुंदर का प्रदर्शन बीते कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने काफी रन भी भारतीय टीम के लिए बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ़ भी टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल से ऊपर तवज्जो दी गई थी।

गौतम गंभीर को है वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की बात की जाए तो लगातार यह देखा गया है कि गौतम गंभीर वाशिंगटन सुंदर पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गए टेस्ट सीरीज में भी लगातार मौका दिया गया था और सुंदर ने उन मौकों का भरपूर अंदाज में फायदा भी उठाया था।

वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 305 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी का औसत 43.6 का रहा है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम के लिए कमाल किया था।

वहीं उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 24 पारियों में कुल मिलाकर 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका करियर औसत 44.24 का रहा है जो अक्षर पटेल से काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें: WTC 2027 तक भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित, 25 और 28 साल के खिलाड़ियों को मिली कमान

Tagged:

Gautam Gambhir IND VS SA axar patel Washington Sundar cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाना है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है।