W,W,W,WW,W....... ऑस्ट्रेलियंस की टीम 18 रन पर OUT, नींचे के 8 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन वापिस
Published - 14 Dec 2025, 11:52 AM | Updated - 14 Dec 2025, 11:54 AM
Table of Contents
Australians: ऑस्ट्रेलिया को विश्व की सबसे ताकतवर टीम माना जाता है जो किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। लेकिन ऑस्ट्रेलियंस का सामना एक बार ऐसी टीम से भी हुआ था जिसने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी टीम सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई है, जबकि 8 बल्लेबाज ऐसे थे जो कि खाता तक नहीं खोल सके।
इस प्रदर्शन के कारण टीम को न सिर्फ मैच गंवाना पड़ा, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में शर्मसार भी होना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं कहां खेला गया था ये मैच, जहां ऑस्ट्रेलियंस (Australians) को इतनी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
कब खेला गया था मैच?
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह हाल फिलहाल में नहीं बल्कि 129 साल पहले ऑस्ट्रेलियंस (Australians) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के बीच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला गया था।
11-12 जून 1896 में खेले इस मैच में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 83.2 ओवर में 219 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्टोडार्ट और स्टैनली जैक्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए 219 रन तक पहुंचने में सफल रही।
वहीं, मैच में ऑस्ट्रेलियंस (Australians) की ओर से ह्यू ट्रम्बल ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके तो टॉम मैककिबिन ने तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि एक विकेट हैरी ट्रॉट के खाते में गया।
18 रनों पर सिमटे Australians
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के 219 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियंस सिर्फ 18 रन पर ढेर हो गए। मैच में ऑस्ट्रेलियंस की ओर से सर्वाधिक रन जेम्स केली (8 रन) ने बनाए थे, जबकि हैरी ग्राहम और हैरी ट्रॉट ने भी क्रमश: 4,6 रन की पारियां खेली थीं, लेकिन इ दोनों तो छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका।

ऑस्ट्रेलियंस (Australians) ने पहला विकेट 8 के स्कोर पर गंवाया था और इसके बाद विकेटों का पतन ऐसा शुरू हुआ कि 18 रन पर पूरी की पूरी टीम ढेर हो गई। मैच में जैक हर्न ने 4 और डिक पौगर ने 5 विकेट हासिल किए थे। लेकिन 18 रन पर ढेर होने के कारण ऑस्ट्रेलियंस (Australians) को फॉलोऑन के चलते दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी थी।
ऑस्ट्रेलियंस को मिली शर्मनाक हार
पहली पारी में 18 रन पर ऑलआउट होने और पहली पारी में 201 रन से पिछड़ने के बाद उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियंस बल्लेबाज दूसरी पारी में शानदार वापसी करेंगे, लेकिन यहां भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर फिर एक बार बिना कोई कमाल पवेलियन लौट गया, लेकिन इस बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए खूब संघर्ष किया।
दूसरी पारी में जो डार्लिंग ने शानदार 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी तो चार्ल्स एडी ने 42 रन बनाए थे, लेकिन वह टीम को पारी की हार से नहीं बचा सके। मैच में ऑस्ट्रेलियंस (Australians) को पारी और 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरी पारी में जैक हर्न ने अकेले 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। जबकि जॉर्ज गिफेन बीमारी के कारण अनुपस्थित रहे थे, नहीं, तो हर्न के पास मैच में पूरे 10 विकेट लेने का शानदार मौका था।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर