वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होगा टीम का सबसे अहम बल्लेबाज! 40 की औसत से कूटता है रन, अपने दम पर बना सकता था चैंपियन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 (4)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, हालांकि विश्व कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है. 40 की औसत से वनडे में रन बनाने वाला सलामी बल्लेबाज़ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो सकता है. हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से इस खिलाड़ी का मेगा इवेंट से बाहर होना तया माना जा रहा है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.

World Cup 2023 से पहले खतरनाक इंजरी का शिकार हुआ ये अहम खिलाड़ी

Travis Head

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)से पहले ऑस्ट्रेलिया से सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के चौथे वनडे में चोट लगी है. उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा. उन्होंने इस मैच में 11 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. ट्रेविस हेड से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, स्टिव स्मिथ, और मिशेल स्टार्क चोटिल चल रहे हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों की विश्व कप 2023 से पहले वापसी होने की पूरी संभावना है.

कैसा है ट्रेविस हेड का करियर

Travis Head

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 टेस्ट मैच खेलते हुए 45.38 की औसत के साथ 2904 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक है. इसके अलावा 58 वनडे मैच में उन्होंने 40.47 की औसत के साथ 2064 रन बनाए हैं. वनडे में सलामी बल्लेबाज़ के 3 शतक के साथ-साथ 15 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 10 टी-20 मैच में हेड ने 28.75 की औसत के साथ 460 रनों को अपने नाम किया है.

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ind vs aus Travis Head World Cup 2023 Australia Ceicket Team SA vs AUS