16 छक्के- 65 चौके..., चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में टूटे सभी रिकॉर्ड, बने 700 से रन, इंग्लैंड को धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

Published - 23 Feb 2025, 05:06 AM | Updated - 23 Feb 2025, 05:30 AM

AUS vs ENG

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ग्रुप बी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच शनिवार, 22 फरवरी को पाकिस्तान स्थिति लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का सबसे जबरदस्त मुकाबला खेला गया था, जिसमें कंगारुओं ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 352 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी के दमदार पारियों की बदौलत इस मैच को आसानी से जीतकर महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर पूरे मुकाबले में 16 छक्के और 65 चौके मारे थे। जबकि दोनों टीमों में मिलकर इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में 700 से अधिक रन ठोक दिए थे।

बेन डकेट ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। अंग्रेजों का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर फिल साल्ट (10) के रूप में गिरा था। इसके बाद 43 के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन डकेट और पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 158 रन जोड़े, लेकिन 201 के स्कोर पर रूट भी 78 गेंदों पर 68 रन बनाकर एडम ज़म्पा की गेंद पर पगबाधा (LBW) हो गए।

मगर दूसरी तरफ बेन डकेट ने एक छोर संभालने रखा, पर दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बेन डकेट ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 165 रन की पारी खेली थी। बेन डकेट का वनडे में यह व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी है। वहीं, अंत में आकर जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 21 रन बनाकर इंग्लैंड (AUS vs ENG) को निर्धारित 50 ओवर में 351 रन तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था।

जोश इंग्लिश ने इंग्लैंड के उड़ाए होश

इंग्लैंड (AUS vs ENG) के 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 6 के व्यक्तिगत स्कोर पर आर्चर का शिकार बने। इसके बाद 27 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भी महज 5 रन बनाकर सस्ते में लौट गए। यहां से ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच पर आसानी से अपना शिकंजा कस लेगा, लेकिन इंग्लैंड में जन्में जोश इंग्लिश को शायद कुछ और ही मंजूर था। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे जोश इंग्लिश ने शुरुआत से ही इंग्लैंड (AUS vs ENG) के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और एक के बाद एक गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते रहे।

इंग्लिश ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 77 गेदों पर वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया, जबकि उन्होंने कुल 86 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के मारे थे। इंग्लिश के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों पर 63 और एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों पर 69 रन की दमदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड (AUS vs ENG) के स्कोर बोर्ड पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा क्योंकि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं हुआ था। जबकि लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वनडे में अब तक इतना बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं हुआ था। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जोश इंग्लिश की दमदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े लक्ष्य को 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज करने में सफल रहा। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मैच साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद खेले गए दो संस्करण में वह एक भी मैच जीतने में असफल रहा था।

ये भी पढ़ें- डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल में फ्लॉप, फिर भी गौतम गंभीर का चहेता है ये खिलाड़ी, किसी हाल में नहीं करते बाहर

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के बिना कुछ ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2027 की टीम इंडिया, शुभमन गिल होंगे कप्तान, MI का ये खिलाड़ी उपकप्तान

Tagged:

Champions trophy 2025 AUS vs ENG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.