रोहित-विराट के बिना कुछ ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2027 की टीम इंडिया, शुभमन गिल होंगे कप्तान, MI का ये खिलाड़ी उपकप्तान

2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए BCCI नई टीम तैयार करने की कोशिश करेगी। इस टीम में रोहित-विराट जैसे दिग्गजों को मौजूदगी नहीं होगी। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपते हुए ऐसी टीम तैयार की जा सकती है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Shubman Gill ,  team India ,   ODI World Cup 2027

Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया 2 साल तक कोई भी वनडे फॉर्मेट टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। लेकिन 2 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाएगा। इस आयोजन के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में नहीं होंगे। ऐसे में BCCI नई टीम तैयार करेगी, जिसकी कमान युवा उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी IPL में MI के लिए खेलने वाले खिलाड़ी के कंधों पर हो सकती है। क्या है मामला, आइए विस्तार से समझते हैं

वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालेंगे Shubman Gill!

 Team India ,  Shubman Gill, Ishan Kishan

दरअसल, उम्र के लिहाज से रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि अभी उनकी उम्र 37 साल है और दो साल बाद वो 39 साल के हो जाएंगे। तब उनके लिए फिट रहना मुश्किल हो जाएगा। इतना ही नहीं विराट कोहली भी 36 साल के हो चुके हैं। एक-दो साल में वो भी 28 साल के हो जाएंगे।

उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका वनडे खेलना संभव नहीं है, इसलिए पूरी संभावना है कि कोहली और रोहित हाल ही में हुए आईसीसी इवेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर दें। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2025 की कप्तानी  नए खिलाड़ी को दि जा सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी जा सकती है। 

 हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी 

आपको बता दें कि शुभमन गिल(Shubman Gill) इस समय वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 87 (96), 60 (52) और 112 (102) रन बनाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसके बाद भविष्य में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है। हार्दिक पंड्या को कप्तानी की भूमिका मिल सकती है। उनकी लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी है। ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों को वनडे वर्ल्ड कप में लीडरशिप रोल दे सकता है।

हार्दिक पंड्या ने तीन वनडे मैचों में कप्तानी की

गौरतलब है कि शुभमन गिल(Shubman Gill) ने अब तक वनडे में भारत की कप्तानी नहीं की है। लेकिन हार्दिक पंड्या ने वनडे में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 2 जीते हैं और एक हारा है

ये हो सकती है वनडे कप 2027 में भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए : जब रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के उपकप्तान से खेली थी खून कि होली, जानिए IND vs PAK मैच से पहले अनसुनी राइवलरी

team india ODI World Cup 2027 shubham gill