अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 7 सितंबर को हुआ। ब्लोमफोंटेन के ओवल मैदान पर पहला मैच खेला गया। मिचेल मार्श की अगुवाई में कंगारू टीम ने तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इसमें अहम योगदान मार्नस लाबुशेन का रहा, जिन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच (AUS vs SA) जीता दिया।
AUS vs SA: तेम्बा बवूमा ने जड़ा शतक
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी का आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। लेकिन कप्तान तेम्बा बवूमा ने एक छोर पर खड़े रह कर टीम की पारी को संभाला और दमदार प्रदर्शन दिखाया।
तूफ़ानी बल्लेबाजी खेल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 222 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की। तेम्बा बवूमा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 142 गेंदों ओर 114 रन बनाए। मार्को यानसन 32 के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहें। अन्य कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने अपने दम पर जिताया मैच
जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने क्रमशः 0 और 33 रन बनाए। मिचेल मार्श 17 रन और जोस इंग्लिश 1 रन बनाने में कामयाब हुए। इन धुरंधरों के फेल हो जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा। हालांकि वे मुख्य 11 में नहीं खेल रहे थे, उन्हें कैमरन ग्रीन के चोटिल हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर मैच जीता दिया। मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी तेम्बा बवूमा के शतक पर पूरी तरह से हावी हो गई। मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 80 रन की नाबाद पारी खेल मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम लिख दिया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा