Asif Ali के हिटिंग के दीवाने हुए दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर, भज्जी से लेकर बेन स्टोक्स और इरफान ने की जमकर तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Asif Ali on harbhajan-ben stokes-irfan-T20 WC 2021

आसिफ अली (Asif Ali) का नाम इस समय हर क्रिकेटप्रेमी की ही जुबां पर नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेटरों के भी जुबां पर छाया हुआ है. इसका बड़ा कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेली गई उनकी जबरदस्त पारी रही. इस खिलाड़ी को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश खत्म हो चुकी है. इस मेगा इवेंट में टीम लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में आगे बढ़ रही है. इसी बीच आसिफ अली जमकर चर्चा बटोर रहे हैं.

पाकिस्तान को जीत दिलाकर छाया ये युवा बल्लेबाज

Asif Ali

दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान टीम ने सुपर-12 ग्रुप के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान (AFG vs PAK) को 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीधा सेमीफाइनल की टिकट कटा ली है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में आसिफ का बेहतरीन प्रदर्शन हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी पारी की तारीफ भारत से लेकर इंग्लैंड समेत पूरी दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर कर रहे हैं.

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

पिछले मैच में पाकिस्तान टीम को आखिरी के 2 ओवर में 24 रन की जरूरत थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने सारी मुश्किलें लगभग खत्म हो चुकी थी क्योंकि पाकिस्तान की आधी टीम को वो पवेलियन भेजने में कामयाब हो चुके थे. 19वें ओवर की जिम्मेदारी कप्तान मोहम्मद नबी ने करीम जानत को दी. इस दौरान स्ट्राइक पर आसिफ अली (Asif Ali) थे. उन्होंने पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया.

19वें ओवर में जड़े 4 छक्के और पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाई

Asif Ali-T20 World Cup 2021 Asif Ali-T20 World Cup 2021

इसके बाद अगली गेंद पर रन नहीं ले सके. जिसके बाद एक समय ऐसा लगा कि अफगानिस्तान अभी भी मैच के अपने पाले में कर सकता है. लेकिन, इस पाकिस्तान बल्लेबाज ने पूरा गेम ही पलट दिया. उन्होंने तीसरी गेंद पर डीप मिड-विकेट के ऊपर से फिर जोरदार छक्का जड़ दिया. करीम ने अगली गेंद यॉर्कर डाली तो वो कोई रन नहीं बना सके. लेकिन, उन्होंने अंतिम ओवर की दोनों गेंदों पर छक्के जड़ते हुए 19वें ओवर में ही पाकिस्तान को जीत दिला दी.

आखिरी ओवर से पहले ही मैच का रिजल्ट आ गया और इसी के साथ पाकिस्तान ने सीधा हैट्रिक लगा दी. इस नजारे को देखने के बाद Asif Ali की तारीफ में हर कोई सोशल मीडिया पर आ गया. हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन, पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में 12 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की बदौलत उन्होंने नाबाद 27 रन जरूर बनाए थे. ऐसे में अब तक 2 ही मैचों में 19 गेंदों पर उन्होंने कुल 7 छक्के लगा जड़ दिए हैं.

इन दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट के जरिए की तारीफ

Asif Ali-T20 World Cup 2021-Harbhajan

आसिफ अली (Asif Ali) के प्रदर्शन को देखने के बाद बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नाम याद कर लीजिए, आसिफ अली.’ भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, ‘उन्होंने शानदार प्रतिभा दिखाई. अफगानिस्तान ने भी अच्छी कोशिश की.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘वाह अली. पाकिस्तान इस बार बहुत बहुत मजबूत नजर आ रहा है.’ इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए 2 टीमों की भविष्यवाणी ही कर दी. उन्होंने लिखा. ‘इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल.’

इतना ही नहीं हरभजन ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा,

‘आसिफ ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया. जब ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और अगले ओवर में चार छक्कों से टीम को जीत दिलाई. बेहतरीन और पावरफुल हिटर.’

asif ali