भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट में उठी बदलाव की मांग, Ashwin के साथ इस स्पिनर का टीम से बाहर होना तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 मैदान पर फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने बतौर कमेंटेटर खुद को बनाया बहुत बड़ा नाम

साउथ अफ्रीका में मिली हार के बाद भारतीय स्पिन  गेंदबाज अश्विन और जयंत (Ashwin और Jayant) आलोचकों के निशाने पर है. भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका में अपनी बॉलिंग से काफी निराश किया है.भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज (IND vs SA) में स्पिन गेंदबाजी एक मुख्य समस्या रही. जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Ashwin और Jayant के टीम में बने रहने पर निशानी साधा है.

आकाश चोपड़ा अश्विन (Ashwin) और जयंत के लिए कही ये बात

Aakash chopra selected 4 players for RCB-IPL 2022 Aakash chopra

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने भारतीय स्पिन आक्रमण में बदलाव की मांग की है. उनके मुताबिक अश्विन और जयंत लम्बे समय के लिए विकल्प नहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय स्पिनर निराश करते दिखे, जबकि प्रोटियाज स्पिन गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया और भारत के बल्लेबाजों को मध्यक्रम में संघर्ष करने पर मजबूर किया. आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

"हमारी स्पिन गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं रही. अश्विन युजी चहल के साथ थे और आपने तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए. जयंत यादव को खिलाया गया, वह थोड़ा बदकिस्मत रहे. लेकिन जयंत यादव किसी भी तरह से आपकी दीर्घकालिक वनडे विकल्प नहीं हैं".

आकाश चोपड़ा का भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन का आकलन करना बिल्कुल जायज है. क्योंकि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे को देखा जाए तो भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया. अगर साउथ अफ्रीका के टेस्ट दौरे से शार्दुल ठाकुल की मैच को हटा दें तो सभी गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आये.

कुलदीप यादव को कर सकते हैं टीम में शामिल

publive-image

आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने भारतीय स्पिन आक्रमण में बदलाव की मांग की है. जिसमें टीम ने जडेजा की सेवाओं को मिस किया, आकाश चोपड़ा को लगता है कि चयनकर्ता कुलदीप-चहल की जोड़ी को फिर से जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं.  दोनों ही गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट लेने लिहाज से सही साबित हो सकते हैं. उनका मानना है कि आपको ऐसे गेंदबाजों को खिलाना चाहिए, जो मैच के कंडिशन के हिसाब से विकेट निकाल कर दे सके. स्पिनर गेंदबाजो को बीच ऑवरों में विकेट लेने की दरकार होती है. जिस पर उन्हें खरा उतरा चाहिए. ये कारनामा कुलदीप-चहल की जोड़ी कर सकती है, जिसके बारे में टीम को सोचना चाहिए.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

team india ashwin