IND vs SA: मोहम्मद सिराज की चोट पर Ashwin ने दी अपडेट, बताया कब कर सकते हैं मैदान पर वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ASHWIN, IND vs SA

IND vs SA : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को (Mohammed Siraj) दूसरे टेस्ट के पहले दिन चोट के चलते बाहर जाना पड़ा. जोकि भारत के लिए बुरी खबर है, क्योंकि साउथ अफ्रीका फास्ट पीचे तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है. पहले टेस्ट में इसका उदाहरण देखने को मिला. मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पूरी तरह शिकंजा कसे रखा. लेकिन उनके जोड़ीदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट के चलते बाहर हो गये हैं. उनकी इस चोट पर स्टार स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने बड़ा अपडेट दिया है.

मोहम्मद सिराज की चोट पर Ashwin ने दिया अपडेट

ravichandran ashwin ravichandran ashwin

IND vs SA: जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत तगड़ा झटका लगा है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को (Mohammed Siraj) दूसरे टेस्ट के पहले दिन चोट के चलते बाहर जाना पड़ा. उनकी इस इंजरी को लेकर अश्विन ने बयान दिया कि,

अश्विन ने कहा, 'मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ऐसी चोटों पर मेडिकल टीम पहले बर्फ से सेंक करती है और फिर अगले कुछ घंटे स्थिति पर नजर रखी जाती है। सिराज की हिस्ट्री को देखते हुए ऐसा लगता है कि सिराज मैदान पर लौटेंगे और टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन करेंगे।'

भारत को है विकेटों की दरकार

ASHWIN, Team India should do these 3 things 2nd day johannesburg test Team India should do these 3 things 2nd day johannesburg test

उल्लेखनीय है कि अंतिम सेशन की समाप्ति से कुछ देर पहले ही गेंदबाजी के लिए दौड़ते समय उनको खिंचाव महसूस हुआ और वह फिजियो के साथ बाहर चले गए थे. उनके ओवर की बची हुई एक गेंद शार्दुल ठाकुर ने डाली. अश्विन ने भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा,

'दक्षिण अफ्रीका में क्या अच्छा स्कोर है यह बहुत ट्रिकी सवाल है। टॉस जीतना हमेशा अच्छा रहता है और पहले बल्लेबाजी करते हुए आप कम से कम 260 या 270 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। दक्षिण अफ्रीका हमेशा पहले बल्लेबाजी करता है और कम से कम 250 रन बनाता है और मैच पर पकड़ मजबूत करता रहा है। शायद हमने कम रन बनाए, लेकिन हमारे पास अच्छी बॉलिंग है और उम्मीद करते हैं कि हम दूसरे दिन जल्द विकेट चटकाएंगे।'

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 202 पर आउट हो गया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका स्टंप्स पर 35/1 पर पहुंच गया और मेजबान टीम वर्तमान में 167 रनों से पीछे है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

IND vs SA Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| IND vs SA News | IND vs SA Live Score

team india mohammad siraj ashwin IND VS SA