BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, एक तो रोहित-विराट जितनी ले रहा था सैलरी
Published - 20 Mar 2025, 06:32 AM

Table of Contents
BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। जहां नए खिलाड़ियों को इस ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में एंट्री मिलेगी तो कई पुराने खिलाड़ियों को या तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा या फिर उनके ग्रेड में बदलाव किए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें एक ऐसे खिलाड़ी का भी डिमोशन किया जाएगा तो भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जितनी मोटी सैलरी हर साल बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के तहत ले रहा है।
अश्विन होंगे बाहर
भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वापस स्वदेश लौट आए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा की थी। इसके बाद उन्हें इस साल जारी होने वाले नए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि अब वह भारत के लिए एक भी मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे। अश्विन फरवरी 2024 में जारी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड ए खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई सालाना पांच करोड़ रुपए की सैलरी दिया करती थी, मगर अब वह इस अनुबंध से बाहर हो जाएंगे।
केएस भरत का कटेगा पत्ता!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भारत के लिए अब तक सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। उन्होंने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व फरवरी 2024 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था, जिसके बाद उन्हें टीम से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया। हालांकि, फरवरी 2024 में जारी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में केएस भरत को ग्रेड सी में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपए की सैलरी दिया करती थी, मगर लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं खेलने के कारण उन्हें नए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।
रवींद्र जडेजा का होगा डिमोशन!
भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिलहाल बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में ग्रेड ए प्लस में शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई के द्वारा 7 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाती है। खास बात यह है कि ग्रेड ए प्लस में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो भारत का तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20आई) में प्रतिनिधित्व करते हैं.
लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उन्हें ग्रेड ए प्लस से शिफ्ट करके ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है क्योंकि वह अब भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच खेलते हैं। अगर जडेजा को ग्रेड ए में शामिल किया जाता है तो फिर उन्हें बीसीसीआई के द्वारा हर साल पांच करोड़ रुपए की सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी बना अंपायर, करियर में बनाए 6 हजार से ज्यादा रन
ये भी पढ़ें- शाकिब अल हसन पर लगाया गया था झूठा आरोप, अब उन्होंने गेंदबाजी एक्शन से दिया करारा जवाब, ICC ने भी मानी अपनी गलती
Tagged:
KS Bharat ravindra jadeja BCCI Central Contract