शाकिब अल हसन पर लगाया गया था झूठा आरोप, अब उन्होंने गेंदबाजी एक्शन से दिया करारा जवाब, ICC ने भी मानी अपनी गलती

Published - 20 Mar 2025, 06:01 AM

Good news for Bangladesh all-rounder shakib al hasan he cleared bowling action assessment test

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ महीने उतार चढ़ाव से भरे रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रर्दशन कोई खास नहीं रहा. टूर्नामेंट से कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया. लेकिन, इस बीत बांग्लादेश को एक राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है.स्टार ऑल राउंडंर शाकिब अल हसन पर (Shakib al Hasan) एक गंभीर आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें ICC ने क्लीन चिट मिल गई है.

Shakib al Hasan को ICC से मिली बड़ी राहत

Shakib al Hasan को ICC से मिली बड़ी राहत
Shakib al Hasan को ICC से मिली बड़ी राहत Photograph: ( Google Image )

शाकिब अल हसन पर (Shakib al Hasan) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक हैं. उन पर बॉलिंग एक्शन को लेकर गंभीर आरोप लगे थे. शाकिब को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध की मार झेलनी पड़ी थी. लेकिन, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. जिसके बांग्लादेशी क्रिकेट ने राहत की सांस जरूर ली होगी. जानकारी के लिए बता दें कि शाकिब अल हसन ने 2 बार गेंदबाजी एक्‍शन के परीक्षण में विफल रहे. मगर, तीसरे प्रयास में परीक्षण को पास कर लिया.

गेंदबाजी परीक्षण पास करने के बाद शाबित ने तोड़ी चुप्पी

ICC से क्लीन चिट मिलने के बाद शाकिब अल हसन पर (Shakib al Hasan) ने खुशी जाहिर की. गेंदबाजी परीक्षण पास करने के बाद शाकिब की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जब बांग्लादेशी खिलाड़ी से इस खबर के बारे में पूछा तो उन्होने बताया,

''खबर सही है (गेंदबाजी परीक्षण के बारे में) और मुझे फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है.''

काउंटी चैंपियनशिप मैच में कर दिया गया था निलंबित

पिछले साल शाकिब अल हसन पर (Shakib al Hasan) ने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इस बीच उनका बॉलिंग एक्शन जांच के दायरे में आ गया था. जिसके बाद उशाकिब अल हसन को ECB ने निलंबित कर दिया था और उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध घोषित करार दिया

यह भी पढ़ें: "ठेंगा मिलेगा बस...", IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा ने रूतुराज गायकवाड़ को कह दिया कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस उड़े होश

Tagged:

icc SHAKIB AL HASAN Bangladesh Cricekt Team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर