विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी बना अंपायर, करियर में बनाए 6 हजार से ज्यादा रन
Published - 20 Mar 2025, 05:53 AM

Table of Contents
दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त, जिनके साथ मिलकर किंग कोहली ने विश्वकप जीता था। वो अब आईपीएल में अंपायरिंग करते दिखाई देंगे। जहां एक तरफ खिलाड़ी के साथी विराट कोहली, रवींद्र जडेजा आईपीएल खेलते दिखाई देंगे। तो दूसरी ओर वो आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। खिलाड़ी ने अपने करियर में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। खिलाड़ी जैसे ही आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे, वैसे ही वो पहले खिलाड़ी बन जांएगे, जिन्होंने आईपीएल खेलने के साथ ही अंपायरिंग भी की होगी।
विराट का साथी अब करेगा अंपायरिंग
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कैप्टैंसी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिखाया था। उस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तन्मय श्रीवास्तव (262 रन) ने बनाए थे। विराट कोहली भी रनों के मामले में तन्मय से पीछे थे। विराट ने 235 रन बनाए थे। अब तन्मय आईपीएल में बतौर अंपायर क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। करीब 16 साल पहले विराट कोहली के साथ ही तन्मय श्रीवास्तव ने रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे के साथ ड्रेसिंग रुम साझा किया है। लेकिन अब तन्मय अंपायरिंग करते दिखाई देंगे।
यूपी टीम का हिस्सा रहे तन्मय
तन्मय श्रीवास्तव ने अंडर-19 विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें सीनियर टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया में नियमित जगह बना ली। लेकिन तन्मय आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें आईपीएल में भी ज्यादा मौके नहीं मिले। तन्मय ने साल 2008 और 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 7 मैच खेले हैं।
फिर तन्मय ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 4918 रन बनाए। लिस्ट ए के लिए खेलते हुए उन्होंने 44 मैचों में 1728 रन और 34 टी-20 मैच में 649 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 10 सेंचरी हैं।
अंपायरिंग करते ही बन जाएगा ये खास रिकॉर्ड
तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में अंपायरिंग करते दिखाई देंगे। जिसके साथ ही वो इतिहास भी बना देंगे। वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने आईपीएल भी खेला और आईपीएल में अंपायरिंग भी करेंगे। हालांकि, आईपीएल में खिलाड़ी के नाम सिर्फ 8 रन ही हैं। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि
'मुझे लगता है कि मैंने मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट से जुड़ी ऐसी यादें बनाई है जो जीवन भर मेरे साथ जुड़ी रहेंगी। मैंने नये सपने देखे है और उसके लिये बड़ी महत्वकांक्षा है। अब अगले अध्याय का समय है।'
देखें पोस्ट-
ये भी पढ़ें- "ठेंगा मिलेगा बस...", IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा ने रूतुराज गायकवाड़ को कह दिया कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस उड़े होश
Tagged:
Under-19 World cup Virat Kohli IPL 2025