अनिल कुंबले, हरभजन सिंह या फिर रविचंद्रन अश्विन? कौन है सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
INDvsENG: शानदार जीत के बाद भी विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को बताया आधुनिक दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब भारत के पास 2-1 की बढ़त है। इस बढ़त को दिलाने में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा हाथ रहा है। अश्विन ने चेन्नई में खेले दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का शतक लगाने के साथ 8 विकेट लिए और भारत को मैच जिताते हुए सीरीज में वापसी कराई। तभी से क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर चर्चा चल रही है कि भारत का सबसे बड़ा मैच विनर स्पिनर कौन अश्विन, हरभजन या कुंबले?

जीत के मामले में आगे अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

34 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ सालों से भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य मैच विनर सदस्य हैं। ना केवल अपनी गेंदबाजी बल्कि वह बल्ले से भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अब जब हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के नाम पर चर्चा चल रही है, तो हम आपको बताते हैं कि इन तीनों में से सबसे बेहतरीन आंकड़े किसके हैं:-

अश्विन ने अभी तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 45 में भारत जीता है। वहीं अनिल कुम्बले ने 132 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 43 टेस्ट जीते थे। विदेशी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट के आंकड़ों पर गौर करें, तो अश्विन ने 10 टेस्ट जीते हैं और 50 विकेट लिए हैं और कुम्बले ने 15 विदेशी टेस्ट जीते और 80 विकेट लिए। अब गेंदबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें, तो अश्विन इसमें भी सबसे आगे दिख रहे हैं। अश्विन प्रत्येक 53 गेंद के बाद विकेट लेते हैं, कुम्बले 65.9 गेंद पर एक विकेट लेते, तो वहीं हरभजन को 64.80 के बाद एक विकेट मिलता था।

टेस्ट औसत भी अश्विन का है बेहतर

रविचंद्रन अश्विन औसतन एक टेस्ट मैच में चार विकेट चटका लेते हैं। तो वहीं अनिल कुम्बले (4.8) और हरभजन सिंह (3.95) से ज्यादा है। वे एक विकेट के लिए औसतन 25.27 रन खर्च करते हैं। वहीं कुम्बले 29.65 और हरभजन 32.46 रन खर्च किया करते थे। टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार (35) पांच विकेट अनिल कुम्बले ने लिए हैं। उन्होंने 35 बार यह कारनामा किया। उनके बाद अश्विन का ही नंबर है जिन्होंने 29 बार पांच विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन चुके हैं। उनके खाते में 401 विकेट हैं। उनसे आगे हरभजन 417, कपिल देव 434 और अनिल कुम्बले 619 विकेट लिए हैं। अभी अश्विन में काफी क्रिकेट बचा है, ऐसे में यदि वह अगले 5 सालों तक टेस्ट क्रिकेट में इसी तरह प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

आंकड़ों के आधार पर अश्विन  हैं सबसे आगे

रविचंद्रन अश्विन

वैसे तो किसी भी खिलाड़ी की किसी से तुलना करना ही गलत है, क्योंकि आप और हम इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि उस वक्त खिलाड़ियों के सामने क्या चुनौती होती थी, तो अब कौन सी चुनौतियों का सामना करते हैं। मगर यदि आप आंकड़ों के आधार पर सबसे बड़े मैच विनर की तलाश कर रहे हैं, तो उसमें आप रविचंद्रन अश्विन का नाम ले सकते हैं। जैसा की हमने ऊपर आंकड़ों के बारे में बताया, तो उसमें अश्विन के आंकड़ें सबसे बेहतर रहे।

अनिल कुंबले हरभजन सिंह रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड