IND vs SA: Ashish Nehra ने भारीय टीम को दी खास सलाह, इस तीसरे पेसर को प्लेइंग XI में शामिल करने की कही बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ashish Nehra suggested 3rd pacer choice in India IX for Test series

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, उससे पहले आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने एक बड़ी सलाह दी है. पिछले न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था. लेकिन, अब उनकी इस श्रृंखला में शानदार वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद शमी इस दौरे पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने क्या सुझाव दिया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने अफ्रीका के खिलाफ भारत को दिया बड़ा सुझाव

Ashish Nehra

दरअसल टीम में सीनियर गेंदबाजों की वापी के बाद प्लेइंग इलेवन में तीसरे तेज बॉलर के चुनाव को लेकर बहस तेज हो गई है. ऐसे में इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को तीसरे पेसर के तौर पर अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में शामिल किया जा सकता है.

इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने सेंचुरियन टेस्ट से पहले तीसरे पेसर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मोहम्मद सिराज को बुमराह और शमी के साथ पहले टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह में उतारना चाहिए. इस बारे में उन्होंने तर्क भी दिया है.

तीसरे पेसर के तौर पर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने की कही बात

Ashish Nehra suggest 3rd pacer for 1st test

तीसरे पेसर को लेकर टीम में जारी पाथापच्ची के बीच टेलीग्राफ इंडिया से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर Ashish Nehra ने कहा,

'देखिए, मुझे लगता है कि बुमराह और शमी भारत के तेज आक्रमण में दो ऑटोमेटिक चॉइस है. तीसरे पेसर की बात करें तो मोहम्मद सिराज वो शख्स हो सकते हैं. ईशांत (शर्मा) इंजर्ड हो गए थे और फिर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. जबकि सिराज ने उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. यह टीम प्रबंधन के विचार विमर्श और गेम प्लान पर भी निर्भर करता है.'

क्या है पेसर को लेकर भारतीय टीम की मजबूती

Ashish Nehra suggest siraj

इस बारे में आगे बात करते हुए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,

'लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत के पास काफी पेस बैट्री है और उनके पास कई विकल्प भी हैं. उनके पास उमेश (यादव) जैसा तेज गेंदबाज है, जिनके पास टेस्ट मैचों का काफी ज्यादा (51) अनुभव है. इसलिए यह एक अच्छी कंडीशन है जिसमें टीम खुद को पाती है.'

बता दें कि टीम इंडिया के पास शार्दुल ठाकुर भी एक बड़ा विकल्प हैं जो पिछले कुछ टेस्ट मुकाबलों में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए चर्चाओं में आए थे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

ashish nehra IND vs SA Test Series 2021-22