अजगर अफगान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे

author-image
Sonam Gupta
New Update
asghar afghan

अपगानिस्तान क्रिकेट अपनी मेहनत और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दम पर आए दिन क्रिकेट  में नए आयाम हासिल कर रही है। अब अफगानिस्तान के कप्तान अजगर अफगान (Asghar Afghan) ने T20I क्रिकेट में  विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है।

Asghar Afghan ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

asghar afghan

अपगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Asghar Afghan ने शनिवार को जिम्बाव्बे के साथ खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच जीता और कप्तान अजगर ने रच दिया इतिहास। जी हां, इस जीत के साथ वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए Asghar Afghan ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है।

असगर ने 52 मैच में कप्तानी की है और 42 में जीत दिलाई है। वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 में से 41 मैच में जीत हासिल की है। इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन 33 जीत के साथ तीसरे पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 29 जबकि विंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने बतौर कप्तान 27 मैच में जीत दिलाई है।

जिम्बाव्बे को हराकर रचा इतिहास

asghar afghan

अफगानिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच खेली जा रही T20I सीरीज तीन मैचों की T20I सीरीज खेली गई। इस सीरीज का तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में जिम्बाव्बे की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान ने ये मैच 47 रन से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया और अफगान कप्तान ने इतिहास रच दिया। अजगर अफगान ने 12 मैचों में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके, जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 जबकि यूएई-ओमान के खिलाफ 5-5 मैच में जीत दर्ज करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टीम इंडिया एमएस धोनी