Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। महेंद्र सिंह धोनी ( M.S. Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ट्रेनिंग कैंप चल रही है। सीएसके के ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के कप्तान एमएस धोनी एक 22 साल के गेंदबाज के सामने टिक नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए।

Dhoni हुए 22 साल के पेसर की गेंद पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इस वक्त चेन्नई में प्रैक्टिस कैंप में आईपीएल 2021 की तैयारी कर रहे हैं। इस  बीच चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हरीशंकर रेड्डी को देखा जा सकता है, जो एमएस धोनी का लेग स्टंप उखाड़ फेंकते हैं। इतना ही नहीं, एमएस धोनी का लेग स्टंप काफी दूर जाकर गिरता है, जिसे देख हर कोई चौंक जाता है।

ये वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले सीजन के लिए चेन्नई ने जो खिलाड़ी खरीदे हैं, वह उनकी टीम को चौथा खिताब जिताने की राह पर हैं।

ऑक्शन में रेड्डी को चेन्नई ने खरीदा

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज में तेज गेंदबाज हरीशंकर रेड्डी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान ये गेंदबाज पूरी लय में नजर आ रहा है।

हरीशंकर रेड्डी ने साल 2018 में टी20 क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन पहली बार उनको आइपीएल में खरीदा गया है। अब तक वे 13 टी20 मैच और 5 लिस्ट ए मैच आंध्रा की टीम के लिए खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 27 विकेट चटकाए हैं। बता दें, आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है, जिसमें चेन्नई की टीम पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जाने वाले मैच के साथ शुरुआत की।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ऐसी है टीम

Dhoni

रिटेन खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम करन।

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: मोइन अली (7 करोड़ रुपये), के गौतम (9.25 करोड़ रुपये), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये), हरिशंकर रेड्डी (20 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये), हर्ष निशांत (20 लाख रुपये)।