रोहित शर्मा जैसे ही छोड़ेंगे कप्तानी, वैसे ही जय शाह के इस करीबी को मिलेगी टीम की कमान, अब गंभीर भी ने भी भर दी हामी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा को जय शाह का करीबी बताया जाता खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है। पहले भी खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की जगह ली है, कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

author-image
CA New Staff
एडिट
New Update
एशिया कप टीम इंडिया (1)

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा ऐलान कर सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा के कैप्टेंसी छोड़ते ही टीम इंडिया की कप्तानी जय शाह के करीबी कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को दी जा सकती है। जिसके लिए गौतम गंभीर भी अब मना नहीं करेंगे। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, जानेंगे इस रिपोर्ट में...?

रोहित के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान?

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक को मिल सकती है Team India की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान के तौर पर आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। रोहित शर्मा इसके बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। जारी टूर्नामेंट से पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित से कप्तानी को लेकर साफ सवाल किया है, जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा खुद कप्तानी छोड़ देंगे। रोहित शर्मा के बाद टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी जा सकती है। हार्दिक पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में भी ऑलराउंडर हार्दिक ने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को रिप्लेस किया था।

गंभीर भी हार्दिक के कप्तान बनने से खुश

हेड कोच गौतम गंभीर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या का सपोर्ट कर सकते हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शुभमन गिल की जगह हार्दिक को उप-कप्तान बनाने के पक्ष में थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड अनाउंसमेंट से पहले कप्तान रोहित (Rohit Sharma) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के शुभमन गिल को कप्तान बनाने के फैसले के खिलाफ थे। लेकिन चीफ सेलेक्टर ने हेड कोच की बात को दरकिनार कर दिया था और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया था। जिससे साफ है कि गौतम गंभीर भी हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में होंगे।

हार्दिक के पास है कप्तानी का अनुभव

ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कई गंभीर मैचों में टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। 31 साल के हार्दिक के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है। वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं। हार्दिक ने 16 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 10 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं, वनडे में हार्दिक ने 3 मैचों में कप्तानी की है। जिसमे दो में जीत और एक में हार मिली है। साथ ही आईपीएल में 45 में से 26 मैच में हार्दिक की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल हुई है।  

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है ये खिलाड़ी, इसलिए प्लेइंग-XI तो छोड़िए टीम में मौका देने को नहीं राजी

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पृथ्वी-अर्जुन-शार्दुल-गायकवाड़ का नाम पर लगी मुहर!

Rohit Sharma hardik pandya jay shah team india