Arshdeep Singh की पक्की हुई टेस्ट टीम में जगह, इस सीरीज में मौका मिलना तय, जानिए किसकी लेंगे जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  (Arshdeep Singh) ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। असीमित ओवर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Arshdeep Singh की पक्की हुई टेस्ट टीम में जगह, इस सीरीज में मौका मिलना तय

Arshdeep Singh की पक्की हुई टेस्ट टीम में जगह, इस सीरीज में मौका मिलना तय

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  (Arshdeep Singh) ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। असीमित ओवर के इस टूर्नामेंट में वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। उनकी गेंदबाजी की काबिलियत और निरंतरता से भारतीय चयनकर्ता भी काफी प्रभावित नजर आए। इसकी वजह से उनकी टेस्ट टीम में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। तो आइए जानते हैं कि वह किस सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं?

Arshdeep Singh की इस टेस्ट सीरीज में होगी एंट्री

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैमपोयनशीप 2023-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया लगातार टेस्ट मैच खेल रही है। बांग्लादेश के बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र की आखिरी सीरीज होगी।

इसके शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा अपडेट आया था। कुछ महीनों पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुना सकते हैं।

बल्लेबाजों के बनेंगे काल

ऐसे में उम्मीद है कि इससे पहले बीसीसीआई उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाने का फैसला करेगा। हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने तीन मैच में गेंदबाजी करते हुए कुल 13 विकेट हासिल की थी। उनकी लाइन और लेंथ पर नियंत्रण, और विविधता विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुई।

भारत की परिस्थितियों में अर्शदीप सिंह अपनी स्विंग गेंदबाजी का अतिरिक्त फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी यॉर्कर और धीमी गेंदों के मिश्रण से न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में मचाया है धमाल 

सीमित ओवर के क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के बाद अर्शदीप सिंह का लक्ष्य टेस्ट में लोहा मनवाने का है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की सीरज उनके लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उने हाथ 62 विकेट लगी। वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Team India के इस दिग्गज पर आई मुसीबत, घर में हुआ मां का मर्डर, लाश मिलने से मची हड़कंप

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: जानिए ग्वालियर में होने वाले पहले T20 मुकाबले की जानकारीबाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर खुश हुए वसीम अकरम, दिया ऐसा बयान नहीं होगा पूर्व कप्तान को यकीन

Rohit Sharma IND vs NZ Arshdeep Singh IND vs NZ 2024