बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर खुश हुए वसीम अकरम, दिया ऐसा बयान नहीं होगा पूर्व कप्तान को यकीन

Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनके इस फैसले से वसीम अकरम बेहद खुश हैं। उन्होंने इस बारे में..

author-image
Nishant Kumar
New Update
 wasim akram , babar azam  , Pakistan Cricket team

वसीम अकरम का मानना Babar Azam का फैसला सही

Babar Azam: बाबर आजम ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने मंगलवार 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के कारण कप्तानी छोड़ी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम ने उनके कप्तानी छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाबर को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है, उससे इस समय खुशियां बटोरी जा रही हैं। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं

वसीम अकरम का मानना  Babar Azam का फैसला सही 

वसीम अकरम का मानना ​​है कि बाबर आजम  (Babar Azam )का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही है। क्योंकि कप्तानी के कारण वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। कप्तानी से हटने के कारण अकरम का कहना है कि वह बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे पाएंगे और अनावश्यक तनाव से बच पाएंगे।

वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे पाएंगे- वसीम अकरम

वसीम अकरम ने पूर्व कप्तान बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने वाले फैसले पर बात करते हुए कहा,

"बाबर आजम (Babar Azam) ने सोच-समझकर फैसला लिया होगा। उन्होंने अपने सीनियर्स, मेंटर और अपने पिता समेत दोस्तों से सलाह जरूर ली होगी। यह कोई आसान फैसला नहीं है, लेकिन हमें इसका सम्मान करना चाहिए। मैं बाबर के साथ हूं। उसे अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए। दबाव कम होने से वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे पाएगा। 

मेरा मानना ​​है कि कप्तानी से हटने से बाबर के प्रदर्शन में काफी सुधार आएगा। कप्तानी के कारण उन्हें अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ा होगा और अब वह अपने खेल पर पूरा ध्यान दे सकते हैं, पाकिस्तान के लिए कुछ मैच जीत सकते हैं और मुझे यकीन है कि वह ऐसा ही करेंगे।"

पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन देखने को मिला

मालूम हो कि बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारत में हुए वनडे विश्व कप में पाक टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। फिर टी20 विश्व कप 2024 में पाक टीम अमेरिका जैसी टीम से हार गई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। 

इतना ही नहीं, बाबर की कप्तानी में पाक ने जो टूर्नामेंट खेले, उनमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सिर्फ 2022 टी20 विश्व कप में ही बाबर की कप्तानी में पाक टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन वहां उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ बाबर का खुद का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा।

पाकिस्तान की कमान कौन संभाल सकता है?

इन सब बातों के बाद अब बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे बड़ा फैसला सवाल यह है अब टीम की कप्तानी कौन संभालेगा।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है, जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद के कंधों पर होगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: "वो विराट के जूते बराबर भी नहीं है..", Babar Azam पर बुरी तरह भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, बयान देकर मचाई सनसनी

babar azam Pakistan Cricket Team Wasim Akram