देश के लिए खेलने इंग्लैंड से भारत आएगा ये खिलाड़ी, अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में हुई वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
देश के लिए खेलने इंग्लैंड से भारत आएगा ये खिलाड़ी, अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में हुई वापसी

भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेल जाएंगे. इस सीरीज की शुरूआत 12 जुलाई से होगी जबकि 13 अगस्त को इस सीरीज का समापन होगा. लेकिन पहले टीम इंडिया के लिए चिंता बात यह कि उनका एक खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है.

जहां वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है. इस खिलाड़ी के बिना भारतीय टीम तोड़ी कमजोर नजर आती है. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस घातक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम में जगह दी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में अर्शदीप सिंह को मिल सकता मौका

Arshdeep Singh

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कैंट की टीम से डेब्यू किया है. उन्होंने विदेश धरती पर शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. लेकिन उन्हें बीच में ही काउंटी क्रिकेट को छोड़कर वापस इंडिया बुलाया जा सकता है, क्योंकि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसमें अर्शदीप को टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है.

काउंटी  क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने मचाया तहलका

Arshdeep Singh

इंग्लैंड की धरती पर भारत के लाल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी लकरते हुए अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने पहली पारी में 14.2 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर तक बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए. दोनों पारियों के विकेट मिलाकर अभी तक उनके खाते में 3 विकेट हो चुके हैं.

हरभजन ने Arshdeep Singh को अपनी टीम में चुना

Harbhajan singh prediction about umran-ishan-gaikwad and arshdeep all of them can play in t20 wc 2022

टीम इंडिया के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद हरभजन सिंह काफी नाराज है. उन्होंने WTC में मिली हार पर भारतीय खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई थी. इसलिए उन्होंने रोहित- विराट कोहली को अपनी टीम में जगह नहीं दी. उन्होंने इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मौका दिया है. जबकि रुतुराज गायकवाड़ और अर्शदीप सिंह की वापसी कराई है क्योंकि दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं.

WI के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हरभजन की पसंदीदा टी20 टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, आकाश मधवाल

यह भी पढ़े; VIDEO: काउंटी में अर्शदीप सिंह का कमाल, मिसाइल की रफ़्तार से फेंकी गेंद, 10 मीटर दूर जा गिरा स्मिथ का स्टंप

team india harbhajan singh Arshdeep Singh WI vs IND 2023