इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की घरेलू टीम कैंट से अपना डेब्यू मैच खेला. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही मैच में सरे के काफी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी रफ्तार से इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इस मैच युवा भारतीय गेंदबाज ने सरे टीम के दिग्गज बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) गच्चा देते उनके स्टंप हवा में बिखेर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया.
Arshdeep Singh ने जेमी स्मिथ को किया क्लीन बोल्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) घातक गेंजबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में केंट और सरे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में शतकवीर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) को मिसाइल की रफ़्तार से गेंद फेंक उनकी गिल्लियां बिखेर दी और स्टंप हवा में गोता खाते हुए विकेट कई फीट दूर जाकर गिरा. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
पहले मैच में ऐसा रहा अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
इंग्लैंड की धरती पर भारत के लाल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी लकरते हुए अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने पहली पारी में 14.2 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर तक बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए. दोनों पारियों के विकेट मिलाकर अभी तक उनके खाते में 3 विकेट हो चुके हैं.
Arshdeep Singh with a brilliant ball!
A great delivery to dismiss Jamie Smith#LVCountyChamp pic.twitter.com/RNgJdKeI1E
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) June 13, 2023
यह भी पढ़े: मिसबाह-उल-हक ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम के खिलाफ 2023 विश्व कप का फाइनल खेलेगा पाकिस्तान