अर्शदीप सिंह ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का घमंड, इस मामले में बने भारत के नंबर-1

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन शानदार रहा है। एक बार फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फैंस को प्रभावित किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ARSHDEEP SINGH

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन शानदार रहा है। एक बार फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फैंस को प्रभावित किया। इस बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मुकाबले में युवा खिलाड़ी ने इतिहास रचा और खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी आगे निकल गए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार को भी पछाड़ दिया है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं उनके खास रिकॉर्ड के बारे में….

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास 

13 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने चार मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस बीच युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया। चार ओवर में 37 रन खर्च कर उनके हाथ तीन सफलताएं लगी। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 92 विकेट दर्ज हो गए। 

जसप्रीत बुमराह से भी निकले आगे 

टी20 इंटरनेशनल में 92 विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जसप्रीत बुमराह ने पीछे छोड़ दिया है। अब तक वह 70 मैचों में केवल 89 विकेट ही ले पाए हैं। अर्शदीप सिंह से पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस स्थान पर मौजूद थे। उन्होंने 87 मैच की 86 पारियों में 90 विकेट झटकी। बात की जाए टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज की तो इसमें सबसे आगे युज़वेंद्र चहल का नाम है। 80 मैच मे वह 96 विकेट निकाल चुके हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा है। वरुण चक्रवर्ती के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सर्वाधिक लेने वाले गेंदबाज है। तीन मैच की तीन पारियों में उनके हाथ पांच विकेट लगी है। बात की जाए वरुण चक्रवर्ती की तो वह 10 विकेट झटक चुके हैं। इस सूची में तीसरा नाम रवि बिश्नोई का नाम है। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत के लिए 2022 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए कुल 67 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 104 विकेट लिए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर्स

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होते ही भारतीय फैंस को 1000 वोल्ट का झटका देगा Jay Shah का चहेता, 31 की उम्र में ले रहा संन्यास

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने इस दिग्गज के करियर पर लगाया कलंक, इस लापता खिलाड़ी को Jay Shah ने बनाया भारत का नया बल्लेबाजी कोच

jasprit bumrah Arshdeep Singh IND VS SA