अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए परखच्चे, 13 गेंद भेजी बाउंड्री पार, तूफानी फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arjun Tendulkar rumoured girl friend danni wyatt scored fifty against australia

Arjun Tendulkar: इंग्लैड वुमेंस और ऑस्ट्रेलिया वुमेंस के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैच की सीरीज़ का दूसर मुकाबला खेला गया. इस मैच को इंग्लैंड ने 3 रन से जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गर्लफेंड कही जाने वाली अंग्रेज खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया.

उनकी गर्लफ्रेंड की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 3 रन से अपने नाम कर लिया. उनकी पारी की बदौलत 3 मैच की खेली जा रही है टी-20 सीरीज़ को इंग्लैंड ने 1-1 से बराबर कर लिया. अब अर्जुन तेंदुलकर के गर्लफ्रेंड की पारी की चर्चा चारों ओर हो रही है.

Arjun Tendulkar की गर्लफेंड ने खेली धमाकेदार पारी

Danni Wyatt

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए डेनिएल वायट (Danni Wyatt)ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इस मैच में  46 गेंद में 76 रन की पारी खेली. इस पारी में डेनिएल वायट ने 165.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े जिसकी बदैलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि डेनिएल वायट और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को कई मौके पर एक साथ देखा गया है. हालांकि दोनों के बीच रिश्ते की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर फैंस डेनिएल वायट को अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड बताते हैं.

इंग्लैंड ने बनाए थे 186 रन

Danni Wyatt

डेनिएल वायट (Danni Wyatt)की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेनिएल वायट ने बनाए इसके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 183 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 51 रन की पारी खेली. हालांकि उनकी पारी  टीम को काम नहीं आ सकी और ऑस्ट्रेलिया 3 रन से इस मुकाबले में पीछे रह गई.

ऐनाबेल सदरलैंड ने झटके 3 विकेट

ENG vs AUS

इस मैच में ऑस्ट्रेलाई गेंदबाज़ ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं इंग्लैंड की ओर से सेरा ग्लेन और सोफ़ी एकल्सटन ने 2-2 विकेट झटके. बहराहल इस मैच में डेनिएल वायट की खेली गई तूफानी पारी के वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Arjun Tendulkar ENG vs AUS Danni Wyatt