3 बड़े कारण जिसकी वजह से मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में खरीदा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
अर्जुन तेंदुलकर-मुंबई

आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है, और इस बार के ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर जैसे कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियो ने भरोसा जताया है. हालांकि मुंबई की तरफ से खरीदे जाने के बाद से ही सचिन तेंदुलकर के बेटे लगातार ट्रोल हो रहे हैं. लेकिन फैंस यह भी जानने की कोशिश में लगे हुए हैं आखिर ऐसी कौन सी वजह रही होगी, जिसके चलते मुंबई ने इतना बड़ा दांव खेला.

दरअसल 18 फरवरी को हुई इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को उन्हीं के 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. लेकिन इस लेख में आज हम फैंस के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, आखिर वो कौन 3 वजह हो सकती हैं, जिसके आधार पर मुंबई ने उन पर दांव खेला है.

बाएं हाथ का ऑलराउंडर

अर्जुन तेंदुलकर

इस लिस्ट में पहले बात करते हैं ऑलराउंडर होने के फायदे की, दरअसल अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, जिनके सामने बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता है. मुंबई टीम के बाएं हाथ की गेंदबाजी के तौर पर अर्जुन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

हालांकि अर्जुन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेलते हुए देखे गए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी लोगों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई थी. लेकिन आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में यह उम्मीद है कि, अर्जुन अपने बाएं हाथ की गेंदबाजी का कमाल दिखा सकते हैं, और बल्लेबाजी में भी दमखम दिखा सकते हैं.

क्योंकि बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने कई बड़े दिग्गजों को फेल होते देखा गया है, यहां तक कि कप्तान विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाजों को भी कई बार बाएं हाथ के गेंदबाजों के आगे फेल होते देखा गया है, यह बड़ा कारण कह सकते हैं, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को अपनी टीम से जोड़ा होगा.

घरेलू टीम का हिस्सा होने का फायदा

अर्जुन तेंदुलकर-आईपीएल

दूसरा बड़ा कारण अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम से जोड़ने का यह होगा कि, आईपीएल में मुंबई हमेशा से ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी टीम में खेल रहे खिलाड़ियों को पहले मौका देती है. उदाहरण के तौर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट को लिया जा सकता है.

इन घरेलू टीमों में मुंबई में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि, इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई का हिस्सा रहने वाले जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन होता है, उन्हें फ्रेंचाइजी लीग में अपनी टीम की तरफ से खेलने का मौका देती है.

अब तक इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, जैसे शानदार खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जो सैयद और विजय हजारे में भी मुंबई की तरफ से ही खेलते हैं, और आईपीएल में वो इसी टीम का हिस्सा है. ऐसे में यह भी बड़ा कारण कह सकते हैं कि अर्जुन को मुंबई ने अपनी टीम से जोड़ा होगा, क्योंकि डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अर्जुन भी मुंबई का हिस्सा था.

युवा खिलाड़ियों को देती है मौका

अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस आईपीएल फ्रेंचाजियों में एक ऐसी लिस्ट में आती है, जो सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों को साबित करने का मौका देती है. अब तक कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें मुंबई ने ऑक्शन से खरीदकर अपनी टीम में उन्हें खेलने का मौका दिया है.

अर्जुन तेंदुलकर भी इसी लिस्ट का एक हिस्सा कहे जा सकते हैं, क्योंकि अभी उन्होंने भी अपने करियर की शुरूआत की है, और ऐसे में उन्हें एक ऐसी टीम की जरूरत है, जो उन्हें खुद को साबित करने का मौका दे. मुंबई ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा है, ऐसे में गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी ऑलराउंडर खिलाड़ी को खुद साबित कर सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी ऐसे ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट में देखने के बाद लेकर आई, जो आज के समय में टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान तो दे ही रहे हैं, साथ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021