"क्या हम क्रिकेटर नहीं...", रोहित-विराट की हो रही जय जयकार पर आर. अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान सुनकर रह जाएंगे दंग

Published - 13 Mar 2025, 05:17 AM

Rohit And Virat Kohli

R Ashwin: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में दुबई की सरजमीं में भारतीय तिरंगा लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 12 साल बाद आईसीसी का यह खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी तरफ भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की हो रही जय जयकार पर चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। अश्विन (R Ashwin) के इस बयान ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया है, तो विराट और रोहित के फैंस भी इस बयान के बाद हैरान रह गए हैं।

रोहित-विराट को लेकर दिया बयान
Ashwin On Rohit and Virat

पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और दौरे के बीच से ही वह स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद वह अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया को लेकर बयान देते रहते हैं। इसी बीच अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि

'अगर आप विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। जब आप शतक लगाते हैं तो यह सिर्फ आपकी उपलब्धि के बारे में नहीं रह जाता है। यह हर बार की तरह की रहता है और हमारे टारगेट इन उपलब्धियों से बड़े होने चाहिए। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस सुपरस्टार संस्कृति को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए शानदार कदम उठाया है और बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों को साफ हिदायत दी है कि अब कोई भी खिलाड़ी टीम बस के अलावा अलग से यात्रा नहीं करेगा।'

हम खिलाड़ी हैं, एक्टर नहीं- अश्विन

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने चैनल पर आगे कहा कि

'हमें भारतीय क्रिकेट को सुपरस्टारडम और सुपर सेलेब्रिटीज संस्कृति को बढ़ावा देने से बचना चाहिए और इस तरह की चीजों को सामान्य बनाना चाहिए जो कि काफी महत्वपूर्ण है। हम खिलाड़ी हैं ना कि कोई अभिनेता या सुपरस्टार। खिलाड़ियों को ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिससे आम लोग प्रेरणा लें और हमसे जुड़ सकें और जिससे वह अपनी तुलना सक सकें।'

ये भी पढ़ें- "पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है..." पाकिस्तान टीम की बुरी हालत देख इस क्रिकेटर का फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई PCB को खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने संन्यास लेने से कर दिया इनकार, तो रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "अब क्या वनडे वर्ल्ड कप..."

Tagged:

r ashwin Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.