Virat Kohli-Rohit Sharma नहीं, बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी भी आखिरी बार पहन चुका है भारत की जर्सी, अब नहीं खेलेगा क्रिकेट
Virat Kohli-Rohit Sharma नहीं, बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी भी आखिरी बार पहन चुका है भारत की जर्सी, अब नहीं खेलेगा क्रिकेट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी कर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनसनी मचा दी है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के बाद यह खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकता है।

Virat Kohli के बाद यह खिलाड़ी लेगा संन्यास!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
  • हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ियों की परफ़ोर्मेंस ने फैंस को काफी निराश किया है। इसकी वजह से इन खिलाड़ियों का करियर संकट में नजर आ रहा है।
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बाद टीम का एक और खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए फ्लॉप

  • दरअसल, 35 साल के रवींद्र जडेजा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद और बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। दोनों ही डिपार्टमेंट में वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए हैं।
  • रवींद्र जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी माना जा रहा था। उनसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अधिक योगदान की उम्मीद थी। लेकिन उनकी फ्लॉप परफ़ोर्मेंस ने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश किया।
  • भारतीय अनुभवी आलराउंडर ने आठ मैच की चार पारियों में 16.50 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 33 रन जड़े। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो आठ मैच की छह पारियों में वह महज एक ही विकेट झटक दिए।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • रवींद्र जडेजा के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कुछ विशेषज्ञों ने दावा किया ​​है कि उनकी फॉर्म और उम्र के कारण उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए।
  • वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद वह टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां