T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बीते महीने टी-20 विश्व कप 2024 को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. मेन इन ब्लू ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया था. फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम के 3 सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.
यानी आने वाले टी-20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम इन तीन खिलाड़ियों के बगैर ही खेलेगी. टीम इंडिया को अगले टी-20 विश्व कप तक कुल 34 टी-20 मैच खेलने हैं, जिसका पूरा शेड्यूल आप यहां देखे सकते हैं.
T20 World Cup 2026 से पहले कुल इतने टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
- भारतीय टीम मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसकी कमान शुभमन गिल के कंधो पर है. इस सीरीज़ में कुल 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
- बचे हुए 12 खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं हैं. रोहित ने टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में कप्तान की रेस में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम आगे चल रहा है.
- हालांकि बोर्ड ने अब तक नए नियामित कप्तान का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि आगामी टी-20 विश्व कप 2026 की मेज़बानी भारत के कंधो पर है.
- ऐसे में भारतीय टीम ही इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी के कंधे पर होती है. फिलहाल आप टी-20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल यहां देख सकते हैं.
यहां देखें Team India T20I का पूरा शेड्यूल
5 मैचों की टी20 सीरीज बनाम जिम्बाब्वे - जुलाई 2024
3 मैचों की टी20 सीरीज बनाम श्रीलंका - जुलाई 2024
3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम बांग्लादेश -सितंबर 2024
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड - जनवरी-फरवरी 2025
3 मैचों की टी20 सीरीज बनाम बांग्लादेश - अगस्त 2025
5 मैचों की टी20 सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया - अक्तूबर 2025
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम साउथ अफ्रीका - नवंबर 2025
5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम न्यूजीलैंड - जनवरी 2026.
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच