टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

Published - 09 Jul 2024, 07:41 AM

Team India T20I Schedule till T20 World Cup 2026 indian team will play total 34 matches

T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बीते महीने टी-20 विश्व कप 2024 को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. मेन इन ब्लू ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया था. फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम के 3 सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.

यानी आने वाले टी-20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम इन तीन खिलाड़ियों के बगैर ही खेलेगी. टीम इंडिया को अगले टी-20 विश्व कप तक कुल 34 टी-20 मैच खेलने हैं, जिसका पूरा शेड्यूल आप यहां देखे सकते हैं.

T20 World Cup 2026 से पहले कुल इतने टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

  • भारतीय टीम मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसकी कमान शुभमन गिल के कंधो पर है. इस सीरीज़ में कुल 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
  • बचे हुए 12 खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं हैं. रोहित ने टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में कप्तान की रेस में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम आगे चल रहा है.
  • हालांकि बोर्ड ने अब तक नए नियामित कप्तान का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि आगामी टी-20 विश्व कप 2026 की मेज़बानी भारत के कंधो पर है.
  • ऐसे में भारतीय टीम ही इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी के कंधे पर होती है. फिलहाल आप टी-20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल यहां देख सकते हैं.

यहां देखें Team India T20I का पूरा शेड्यूल

5 मैचों की टी20 सीरीज बनाम जिम्बाब्वे - जुलाई 2024

3 मैचों की टी20 सीरीज बनाम श्रीलंका - जुलाई 2024

3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम बांग्लादेश -सितंबर 2024

5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड - जनवरी-फरवरी 2025

3 मैचों की टी20 सीरीज बनाम बांग्लादेश - अगस्त 2025

5 मैचों की टी20 सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया - अक्तूबर 2025

5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम साउथ अफ्रीका - नवंबर 2025

5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज बनाम न्यूजीलैंड - जनवरी 2026.

ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच

Tagged:

T20 World Cup 2026 Team India T20I Schedule indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.