विराट कोहली ही होंगे RCB के नए कप्तान, IPL 2025 से पहले हेड कोच ने ही कर दिया ऐलान
Published - 10 Jan 2025, 09:52 AM

Table of Contents
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में दो महीने बचे हैं। 14 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तान कौन करेगा? फ़ाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर देने के बाद से ही फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में है। वहीं, अब आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने एक बयान दिया है जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
विराट कोहली होंगे RCB के कप्तान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फ़ाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर देने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। साल 2021 में उनके इस पद को छोड़ देने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। लगभग 12 साल तक उन्होंने टीम के लिए यह भूमिका निभाई है।
हेड कोच के बयान ने मचाई सनसनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु का कप्तान बनने को लेकर स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि,
“खैर, आपको कप्तान के ऐलान होने तक इंतज़ार करना होगा। यह एक नया युग है जिसमें हम प्रवेश कर रहे हैं, तीन साल के चक्र की शुरुआत, और मुझे यकीन है कि यह प्रत्याशा आपके लिए अच्छी होगी। आप मुझसे जितनी बार चाहें पूछ सकते हैं, लेकिन अभी तक टीम में इसको लेकर बातचीत नहीं हुई है।”
12 सालों तक की है कप्तानी
गौरतलब है कि एंडी फ्लावर के इस बयान ने आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तान बनने की अफवाहों को और हवा दे दी है। साल 2011 से 2021 तक उन्होंने आरसीबी टीम की कमान संभाली है। इस दौरान 143 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करते हुए उन्हें 70 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि 66 मुकाबलों में उनके हाथ जीत लगी। विराट कोहली ने 252 आईपीएल मैच में 38.67 की औसत से 8004 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वनडे सीरीज से विराट कोहली बाहर! ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा नंबर-3 की पोजीशन पर रिप्लेस