आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के समापन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने कप्तान की तलाश में जुट गई है। पिछले साल टीम को चैंपियन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने हर किसी को चौंका दिया था। वहीं, अब फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा? ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) किस खिलाड़ी के कंधों पर यह जिम्मेदारी सौंप सकती है?
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी KKR?
आईपीएल 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। अगले सीजन कई धाकड़ खिलाड़ी नई टीमों से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, दीपक चाहर, ईशान किशन समेत कई खिलाड़ियों को नई टीमें मिली हैं। लिहाजा, दर्शक इन खिलाड़ियों को अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि, इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान किसके हाथों में होगी? फिलहाल वेस्टइंडीज टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
लंबे समय से हैं कोलकाता के साथ
आंद्रे रसल लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले एक दशक से वह इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में KKR टीम प्रबंधन और फ्रेंचाइजी के मेंटर ड्वेन ब्रावो उन पर कप्तानी के लिए भरोसा जता सकते हैं। आंद्रे रसल के पास टी20 लीग्स खेलने का अनुभव है। वह कई टी20 लीग का हिस्सा रह चुके है। इसके अलावा उनके पास अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा बॉन्ड भी है। वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी सुनील नरेन को मिल सकती है। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
वेंकटेश अय्यर पर खर्च किए लगभग 24 करोड़
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसके बाद से उन्हें भी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन टी-20 में उनके फॉर्म और अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी उनकी जगह आंद्रे रसेल को कप्तानी के लिए तरजीह दे सकती है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के लिए किसे कप्तान नियुक्त करती है।
IPL 2025 के लिए KKR की टीम
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक
यह भी पढ़ें: RCB में हुई रोहित शर्मा की किस्मत बदलने वाले की एंट्री, अब विराट कोहली को हर हाल में जिताएगा पहली ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: जय शाह के BCCI से जाते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, 25 साल का खूंखार बल्लेबाज शामिल