आंद्रे रसेल ने आईपीएल के बजाय पीएसएल को बताया विश्व की बेहतरीन क्रिकेट लीग

author-image
Sonam Gupta
New Update
टी20 क्रिकेट के 4 सबसे महान ऑलराउंडर, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से मचाया धमाल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) दुनियाभर की विदेशी लीगों में खेलते हैं और अपने प्रदर्शन से मैच पलटने का दमखम रखते हैं। आईपीएल, PSL, बिग बैश लीग, शायद ही दुनिया की कोई फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग हो, जिसमें रसेल ना खेलते हो। अब उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीगों में से एक बताया है। उनका कहना है PSL टॉप फ्रेंचाइजी लीग है।

Andre Russell ने PSL को बताया टॉप लीग

दुनियाभर में अपने विस्फोटक खेल के लिए पहचाने जाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) पाकिस्तान सुपर लीग में क्वैटा ग्लैडियर्स के लिए खेलते हैं। अब उन्होंने दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में पीएसएल को टॉप लीग बताते हुए बयान दिया है।  उन्होंने कहा है कि,

"मैंने आईपीएल खेला है, बिगबैश लीग भी खेली है और कैरिबियन लीग का भी हिस्सा रहा हूं और मैंने विश्व की बाकी लीग में भी शिरकत की है और मैं बिलकुल यह कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान सुपर लीग विश्व की सबसे टॉप लीग में से एक है। मेरे अनुसार क्रिकेट क्वालिटी और गेंदबाजी प्रतिभा इस लीग को और भी कठोर बनाती है, तो मेरे हिसाब से तो यह शीर्ष लीगों में है।"

क्वैटा ग्लैडिएटरर्स के लिए खेलते नजर आएंगे रसेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल PSL-6 के बचे हुए मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस की ओर से क्रिकेट खेला है। बता दें, रसेल अब क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे, मगर पहले हाफ में ग्लैडिएटरर्स का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था।

अंक तालिका में ऊपर लाने को लेकर आंद्रे रसेल ने अपनी बात रखी और कहा,

"मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहूंगा। और यदि आप लगातार जीतते हुए चले गए, तो आप का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। फिर आप हर मैच में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।"

9 जून से अबु धाबी में हो रहा दोबारा आगाज

Andre Russell

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के स्थगित चल रहे 6वें सीजन के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन अबु धाबी की मेजबानी में 9 जून से आयोजित होंगे और 24 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। पहले हाफ में सिर्फ 14 लीग मैच ही खेले जा सके थे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ अबु धाबी पहुंचकर क्वारेंटीन अवधि में है। आज ही पीसीबी ने PSL का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें पता चला है कि 7 जून से नहीं बल्कि 9 जून से टूर्नामेंट को दोबारा शुरु किया जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल कोरोना वायरस